रायगढ़। भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लेते बच्चों को राहत दी है। गर्मी के कारण स्कूलों में समय से पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में अब 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। जबकि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 मई से अवकाश घोषित किया जाता है, हालाकि इस एक सप्ताह से पहले के अवकाश में टीचर्स को स्कूल आना होगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा और स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की मांग की थी। विभाग के आदेश से बच्चे और उनके पालकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है।
सभी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियां
