रायगढ़। एक दंपत्ती अपने बच्चे के साथ बाइक से नहाने के लिए नदी जा रहे थे, इस दौरान पिछे से कार चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर चोट लगने से मासुम की मौत हो गई तो वहीं पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दा निवासी राजेश गुप्ता सोमवार शाम को अपने चार वर्षीय बेटा मास्टर तनमय गुप्ता और पत्नी के साथ बाइक से नदी नहाने के लिए जा रहा था, इस दौरान गांव के बाहर मोड़ पर पहुंचा ही था कि जैसे ही बाइक को मोड़ा तो पीछे से आ रहे कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार तीनों अनियंत्रित होकर गिर सडक़ में गिर गए इससे राजेश गुप्ता और तनमय को गंभीर चोट लगी थी, इसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने दोनों को उपचार के लिए बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात करीब 10 बजे तनमय की मौत हो गई, वहीं राजेश गुप्ता के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया, जहां उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं मंगलवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
14 साल बाद हुआ था बच्चा
इस संबंध में राजेश गुप्ता के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद इनक बच्चा नहीं हो रहा था, इससे काफी उपचार कराया गया, इससे 14 साल बाद तनमय की जन्म होने पर परिवार में खुशिया आई थी, जिसको लेकर गुप्ता परिवार में काफी उत्साह था, साथ ही उसके जन्म होते ही बच्चे के नाम के आगे मास्टर जोड़ कर पुकार रहे थे, ऐसे में अब चार साल के उम्र में मौत हो जाने से परिवार में शोक की माहौल निर्मित हो गया है।
कार की ठोकर से बाइक सवार मासूम की मौत, पिता गंभीर
