खरसिया। पीएम श्री सेजस इंग्लिश स्कूल खरसिया में कक्षा नवमी एवं कक्षा ग्यारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम आज दिनाक 21 अप्रैल दिन सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय का 93त्न कॉमर्स संकाय का 91त्न और कक्षा नवमी का 73त्न रहा। कक्षा कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान संकाय से कु सोनम जयसवाल प्रथम कामर्स संकाय से कु. सृष्टि साहू, कक्षा नवमी में कु. किरन डनसेना एवं नेहा सारथी प्रथम रहें। इस अवसर पर शाला विकास एवं प्रबन्धन समिति अध्यक्ष अवध नारायण सोनी, ललित कुमार राठौर अध्यक्ष एसएमसीपी एस आदर्श खरसिया, सतीश अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष, डोरीलाल सदस्य एस. एम. डी.सी के रानु दर्शन, एवं अभिभावको को उपस्थिति रही। प्राचार्य राम निवास नागवंशी, एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिती रही।
पीएम श्री सेजस में 9वीं एवं 11 वीं का वार्षिक परीक्षा फल घोषित

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
