रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान ने आज सुबह शहर निर्माणाधीन बीटी सडक़, सीसी सडक़ और सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया । निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्यों सहित निगम के अधिकारियों की मौजूदगी रही। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए महापौर जीवर्धन चौहान संजीदा नजर आए । मिनिमाता चौक, दरोगापारा, हाऊसिंग बोर्ड के पास हो रहे डामरीकरण को देखकर महापौर जीवर्धन ने अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये। वार्ड नंबर 25 में निर्माणाधीन सीसी सडक़ की गुणवत्ता की जांच करते हुए संबंधित ठेकेदार को सडक़ किनारे नाली तरफ प्लेट लगाकर ऊंचाई बराबर रखने के कठोर निर्देश दिए ताकि सडक़ की मोटाई सभी तरफ बराबर रह सके। इसके अलावा गर्मी के देखो में सीसी रोड निर्माण में समुचित पानी छिडक़ाव सम्बंधी सुझाव देते हुए कहा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य द्वय मुक्तिनाथ बबुआ, अमित शर्मा, निगम ईई लोहिया, एई अशोक सिंह, सब इंजीनियर दिपक महला की मौजूदगी रही।
समुचित जल आपूर्ति के मद्देनजर कौहाकुण्डा पहुंचे महापौर
वार्ड नंबर 25 कौहाकुंडा मोहल्ले में पानी की सुचारू आपूर्ति हेतु मौके पर पहुंचकर जनता से महापौर रूबरू हुए और 45 परिवारो के लिए सुचारू पानी की आपूर्ति हेतु जल प्रभारी एई सूरज देवांगन एवं टिल्लू शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है भीषण गर्मी के मद्देनजर जनता को पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। कोहा कुंडा की महिलाओं ने महापौर जीवर्धन को अपने मध्य पाकर पानी की सुचारू आपूर्ति हेतु आभार जताया। पानी की स्थाई आपूर्ति हेतु बोर खनन कर पानी आपूर्ति के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का समुचित ध्यान रखें-महापौर
