खरसिया। नगर की धन्य धरा पर मानव सेवा ही माधव सेवा है इसे अपनाते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के नाम पर कोरोना महामारी के दौरान उपजा एक छोटा सा पौधा आज संपूर्ण देश प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है इसकी शाखाएं संपूर्ण छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में में फैली हुई है, कोरोना महामारी के दौरान जब हर तरफ अंधेरा छाया हुआ था जीवन की कहीं आस नजर नहीं आ रही थी पूरी दुनिया असहाय नजर आ रही थी तब इस चीरते हुए आशा की एक छोटी सी रोशनी के रूप में खरसिया के कुछ समाजसेवी युवाओं द्वारा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की स्थापना की गई जिसके द्वारा कोरोना काल में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की संक्रमित मरीजों के लिए दवाइयां ऑक्सीजन सिलेंडर और प्लाज्मा सहित ब्लड एवं राशन की व्यवस्था के साथ साथ लाखों की संख्या में मास्क वितरण करते हुए लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया बीमारी से मृत व्यक्तियों की सम्मान के साथ अंत्येष्टि करवाने में अपना योगदान दिया। समय के साथ संस्था की जड़े और गहरी होती गई और इनके द्वारा पूरे प्रदेश भर में जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज एम्स हॉस्पिटल रायपुर में मानवसेवा माधवसेवा के संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में भी स्वास्थ संबंधित और पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा के छेत्र में सामाजिक कार्य करने वाली सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा आज 20 अप्रैल दिन रविवार को राजधानी रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में रक्तदान का महाकुंभ शिविर लगाया जा रहा है। यह रक्त दूर दराज से ग्रामीण अंचल से अनजान शहर से आए लोगों को तत्काल राहत पहुंचाएगा। इस महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सासंद विजय बघेल, विधायक राजेश मूणत, विधायक संपत अग्रवाल, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक सुनील सोनी, रायपुर महापौर मीनल चौबे, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, सुनील रामदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल हृक्र, अनूप बंसल, अशोक सियाराम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह तोमर सहित अनेकों मंत्री नेतागण, अधिकारीगण समाज सेवियों का आगमन होने जा रहा है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा जोरो शोरों से तैयारी की जा रही है एवं इनका लक्ष्य है कि प्रदेश में रक्त समय से न मिलने के कारण किसी की भी मृत्यु न हो। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन निरंतर ही बड़े बड़े सामाजिक आयोजन समझ हित में करते नजर आता है। वहीं छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने वीडियो संदेश के माध्यम से जनता से अपील की है इस रक्तदान के महाकुंभ में शामिल होने की। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी वीडियो संदेश के माध्यम से जनता से अपील की इस महाकुंभ का हिस्सा बनने की। रक्तदान महादान है जीवनदान है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के पदाधिकारी ने सभी राजधानी रायपुर एवं आस पास के सभी लोगों से अपील की है कि इस महाकुंभ में आकर पुनीत कार्य में उनका सहयोग करे।