रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार से आमजन के लिए संवाद से समाधान की पहल की है। तीन चरणों में हो रहे सुशासन तिहार अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है। जिसमें लोगों से मिले आवेदनों का मिशन मोड में निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 एक ऐसी पहल है जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है। यह त्योहार न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है। डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सेवा वितरण को सरल, त्वरित और प्रभावशाली बनाना है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार में शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रम विभाग जिला रायगढ़ को सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में ननसिया, रायगढ़ निवासी श्री सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के द्वारा श्रम पंजीयन और योजना लाभ हेतु आवेदन किया गया था। इसका तत्काल निराकरण करते हुए श्रम पंजीयन किया जाकर हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही उन्हें योजनाओं से संबंधित ब्राउजर देकर विभिन्न योजनाओं पर भविष्य में पात्रता की जानकारी भी दी गई, जिसमें वे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। विभाग में महतारी जतन, छात्रवृत्ति, नोनी सशक्तिकरण, मृत्यु पर परिवार को सहायता, सियान योजना, पेंशन योजना साइकिल, सिलाई मशीन तथा अन्य उपकरण से संबंधित अनेक योजनाएं संचालित की जाती है। जिसका लाभ श्रमिक पंजीयन के माध्यम से लिया जा सकता है।
श्री सुन्दर लाल उरांव ने कहा कि उनके आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्रम कार्ड बनाकर दे दिया गया। सुशासन तिहार के इस आयोजन के लिए वे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहते है कि श्रम कार्ड बनने से अब उन्हें श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
दिव्यांग सुदर्शन को मिली ट्रायसाइकिल
समाज कल्याण विभाग जिला रायगढ़ द्वारा पुसौर विकासखंड के ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के हितग्राही सुदर्शन खडिय़ा के आवेदन पर कार्यवाही करते हुए ट्रायसायकल एवं बैसाखी प्रदाय किया गया। सुदर्शन 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं। जिसके चलते उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सुदर्शन ने कहा कि ट्रायसाइकिल मिलने से अब उनकी दूसरों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें कहीं आने जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने सुशासन तिहार के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद जताया और कहा कि इस पहल ने आमजन के लिए संवाद से समाधान की नई राह खोली है।
सुशासन तिहार:आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण
श्री सुन्दरलाल उरांव तथा श्रीमती अनीता बाई के आवेदन पर तत्काल बनाकर दिया गया श्रमिक कार्ड, ट्रायसाइकिल मिलने पर दिव्यांग सुदर्शन ने कहा कि संवाद से समाधान की खुली राह
