रायगढ़. जिले में विद्युत खपत बढ़ते ही ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है, ऐसे में शुक्रवार को भोर में शहर के मौदहापारा के ट्रांसफार्मर केबल शार्ट-सर्किट होकर धू-धूं कर जलने लगा, जिसकी सूचना पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और लाइट कट करते हुए आग पर काबू पाया, लेकिन इसके मेंटेनेंस करने में 6 घंटा लग गए, जिससे लोगों को सुबह में पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा, हालांकि विभाग द्वारा सुबह 9 बजे तक सुधार कार्य कर बिजली व्यवस्था को बहाल किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
उल्लेखनीय है कि शहर के मौदहापारा स्थित गंधरी पुलिया के पास शुक्रवार को 3.30 बजे भोर में अचानक वहां लगे ट्रांसर्फार के केबल में आग लग गई और देखते ही देखते यह आग ऊपर से नीचे की तरफ फैलते हुए ब्लास्ट होने लगा, जिससे आसपास के रहवासियों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक उक्त ट्रांसफार्मर में लगे सारा केबल बूरी तरह से नष्ट हो गया था, इस दौरान यहां फैल रही आग और ब्लास्ट को देखते हुए आसपास के रहवासी भी सख्ते में आ गए थे, कि कहीं यह आग उनके घरों तक न पहुंच जाए, लेकिन बिजली विभाग की टीम ने तत्काल लाइट बंद करते हुए आग पर काबू पा लिया, इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों का कहना था कि समय रहते आग की जानकारी मिल जाने से ट्रांसफार्मर बच गया है, साथ ही लोगों के घरों तक आग नहीं पहुंची है, जिससे सिर्फ केबल ही जला है, लेकिन इसके चलते करीब छह घंटे तक इस क्षेत्र में लाइट बंद रही। वहीं शुक्रवार को सुबह ट्रांसफार्मर ठंडा होने के बाद ट्रांसफार्म कर केबल को बदला गया, तब जाकर सुबह 9 बजे के आसपास बिजली व्यवस्था बहाल हो सका। वहीं विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में बढ़ रही गर्मी के बीच बिजली लोड भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते ट्रांसफार्मर के पास लगे केबल उक्त लोड को संभाल नहीं पा रहा है, जिसके चलते आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं एक दिन पहले ढिमरापुर रोड में लगे एक ट्रांसफार्मर में भी आग लगी थी, लेकिन जैसे ही ट्रांसफार्मर से आवाज आया तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी और लाइट को बंद कर दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पानी के लिए लोग हुए परेशान
मौदहापारा के ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण इसके आसपास के लोग जहां साढ़े तीन बजे से ही जग गए थे, वहीं पानी के लिए भी परेशान हुए, हालांकि टीम द्वारा आनन-फानन में काम शुरू किया और सुबह 9 बजे तक सभी केबल को बदलते हुए लाइट चालू किया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं लोगों का कहना था कि गनिमत यह रही कि सिर्फ केबल ही जला था, अगर ट्रांसफार्मर में खराबी आती तो पूरे दिन परेशान होना पड़ता।
विद्युत लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर व केबल में लग रही आग
हर दिन शहर में कहीं न कहीं विद्युत खंभे का केबल हो रहा ब्लास्ट
