रायगढ़. बीती रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर जीआरपी ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किरोड़ीमलनगर स्टेशन के अप लाईन के यार्ड में बीती रात एक 50 साल का व्यक्ति किसी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। ऐसे में रात करीब दो बजे लोको पायलटों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दिया, जिससे शुक्रवार को सुबह रायगढ़ जीआरपी मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए उसकी शिनाख्त शुरू किया, लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो पाने की स्थित में शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए विवेचना की जा रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
