जशपुरनगर। जिला पुलिस गुम बच्चों को ढूंढने हेतु अत्यंत संवेदनशील है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बच्चों को ढूंढने अभियान चलाती रही है, जिसके तहत् जशपुर पुलिस,राज्य व राज्य के बाहर से भी गुम बच्चों को ढूंढ वापस ला रही है, अभी तक जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान जारी होने से अब तक 150 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ, सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर, उनके चेहरे पर मुस्कान लाई है।
इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा गत एक सप्ताह के भीतर जिले के चार थाना/ चौकी क्षेत्रों में क्रमश: थाना पत्थलगांव, थाना कांसाबेल, थाना सन्ना व चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत दर्ज गुम बालिकाओं के प्रकरण में, तीन नाबालिक बच्चियों व एक बालिग बालिका सहित कुल चार बच्चियों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। चार बच्चियों में से दो बच्चियों को संबंधित थाना क्षेत्र से वो दो बच्चियों को क्रमश: हैदराबाद व कानपुर (उत्तर प्रदेश से) सकुशल दस्तयाब कर, परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक 14 वर्षीय बालिका, परिजनों के किसी बात से नाराज हो कही चली गई थी, जिसके संबंध में उसके परिजनों द्वारा थाना में रिपोर्ट करने पर, पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.04.25 को ही गुम बच्ची को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इसी प्रकार थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत एक 17वर्षीय बालिका दिनांक 25.03.25 को को घर वालों को बिना बताए चली गई थी, जिसे की परिजनों द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पर, थाना कांसाबेल में गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2) में प्रकरण दर्ज कर गुम बच्ची की पता साजी की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल टीम व गुम बच्ची के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस टीम के द्वारा गुम बच्ची को हैदराबाद (तेलांगना) से ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
थाना सन्ना के प्रकरण में एक 20 वर्षीय बालिका परिजनों को बिना बताए दिनांक 19.03.25 को कहीं चली गई थी, जिसके संबंध में उसके परिजनों द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सन्ना में गुम इंसान दर्ज मामला पंजीबद्ध कर, गुम बालिका के पतासाजी करते हुए पुलिस की टेक्निकल टीम व परिजनों के सहयोग से गुम बालिका को दिनांक 10.04.25 को कानपुर (उत्तर प्रदेश) से दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। यहां यह बताना आवश्यक है कि उक्त तीनों बच्चियों से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटनाएं नहीं हुई हैं।
चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत मामले में एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची को दिनांक 31.01.25 को किसी व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट पर चौकी आरा में गुम इंसान व बी एन एस की धारा 137(2) का मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था व पुलिस के द्वारा लगातार गुम बच्ची की पता साजी की जा रही थी, कि दिनांक 16.04.25 को पुलिस को टेक्निकल टीम व परिजनों के सहयोग से पता चला कि गुम बालिका, चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत ही एक ग्राम में एक 22वर्षीय, आरोपी कुमंत राम के साथ है,जहां से पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कुमंत के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, व आरोपी कुमंत राम, उम्र 22 वर्ष को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बच्ची ने बताया कि आरोपी कुमंत राम शादी का झांसा देकर उसे भगा कर ले गया था, व उसका दैहिक शोषण भी किया है। जिस पर आरोपी कुमंत राम के विरुद्ध बी एन एस की धारा 87,96,64(2) व पॉस्को एक्ट की धारा 6 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस काफी संवेदनशील है, अलग अलग मामलों में चार बालिकाओं को जशपुर पुलिस काफी मशक्कत कर ढूंढने में सफलता पाई है, ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा।
जशपुर पुलिस ने चार परिवारों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
गुम बच्चियों में से दो को क्रमश: हैदराबाद व कानपुर से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस
