पखांजुर। नेशनल हेराल्ड घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस एवं गांधी परिवार के खिलाफ पखांजुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर पखांजुर पुराना बाजार नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौक में पुतला दहन किया इस दौरान भाजपा जिला मंत्री मोनिका साहा ने बताया कि नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ चार्ज शीट दायर होने पर दोनों मां बेटे एवं कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी कर भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा के द्वारा कांग्रेस का पुतला दहन किया गया है,इस धरना प्रदर्शन में पखांजूर मंडल के अध्य्क्ष दीपांकर राय, नगर पंचयत पखांजूर अध्य्क्ष नारायण साहा, जिला उपाध्यक्ष बबलू सरकार, जिला प्रतिनिधि श्यामल मंडल, मंडल महामंत्री राजेश नायर, मनोज हालदार, सांसद प्रतिनिधि गणेश साहा,जिला किसान मोर्चा महामंत्री स्वपन तरफदार, श्यामू तिवारी, नारायण साना, शिवानंद मंडल, भावतोष सिकदार, परितोष दासगुप्ता, गोलक बिस्वास सुकुमार हालदार, पार्षद कमलेश पटेल युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय हालदार, मंडल महामंत्री मिथुन गाईन, सुकांत बिस्वास, बूधारू, प्रार्षद मनोज हालदार, लालटू कुंडू, परमेश्वर उसेंडी एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।