रायगढ़। कोलता समाज रायगढ़ के संभागीय अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ। सबसे पहले इष्ट देवी मां रणश्वर रामचंडी की पूजा अर्चना कर देश व समाज के खुशहाली की कामना की गई ।कोलता समाज सामुदायिक भवन बेलादुला रायगढ़ में आयोजित इस संभागीय कार्यकारणी चुनाव में रायगढ़ जिले एवम सारंगढ़ जिले के 8 आंचलिक सभा व शाखा सभाओं के चयनित सामाजिक प्रतिनिधियों ने इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
रथुलाल गुप्ता एवम तुलाराम साहा संभागीय अध्यक्ष के लिए दो नाम सामने आने के बाद आठों आंचलिक अध्यक्ष द्वारा दोनो प्रत्याशियों के बीच आपसी रजामंदी के साथ रत्थूलाल गुप्ता को संभागीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया वही तुलाराम साहा को उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। टिकेश्वर गुप्ता, चरखापारा सचिव, महेश गुप्ता ,सूपा कोषाध्यक्ष , कन्हैया गुप्ता ,तुमिडीही सह सचिव ,टीकाराम प्रधान ,महापल्ली महामंत्री निर्वाचित किए गए। महिला प्रतिनिधि में श्रीमती गीता गुप्ता रायगढ़ और श्रीमती सुरेंदी गुप्ता पुसौर मनोनित किए गए। युवा प्रकोष्ठ से निराकार साहू लेंधरजोरी सर्वसम्मति से चयनित किए गए है। चुनाव परिणाम आने के बाद उपस्थित समाज के प्रतिनिधियों ने करतल ध्वनि एवम जय रामचंडी के नारे से समूचा भवन गूंज उठा। सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष व कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के सम्पूर्ण उत्थान करने भरोसा जताया। इस अवसर पर रत्थुलाल गुप्ता ने उपस्थित समाज एवम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े समाज कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष का पद मुझे सौंपा गया है, मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ समाज के विकाश के लिए कार्य करूंगा और समाज ने जो विश्वास उस पर जताया है उस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। इस संभागीय चुनाव में 500 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया जो रायगढ़ अंचल ,पुसौर अंचल ,सरिया अंचल ,तमनार अंचल ,घरघोडा अंचल ,लैलूंगा अंचल, कोठीखोल अंचल और धरमजयगढ़ अंचल के सम्मानित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे। चुनाव मुख्यनिर्वाचन अधिकारी कोलता समाज जगदीश प्रधान और चंद्रशेखर भोई की महती भूमिका रही जिन्होंने शांति और भाईचारे के साथ निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराया।
रत्थू गुप्ता को सुनील रामदास ने दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सुनील रामदास ने रत्थूलाल गुप्ता के कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं एवं प्रसन्नता व्यक्त की हैं। सुनील रामदास ने कहा, यह चुनाव नतीजा समाज में भाईचारे और सहिष्णुता की भावना को मजबूत करेगा। नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष रत्थू लाल गुप्ता और उपाध्यक्ष तुलाराम साहा को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि वे समाज के विकास और प्रगति में अपना योगदान देंगे। सुनील रामदास ने कहा कि रत्थु गुप्ता बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। उनके योगदान से समाज को गति मिलेगी। मैं हमेशा उनके साथ हूँ, कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा हूँ। रत्थू गुप्ता के नेतृत्व में समाज को नई दिशा मिलेगी और नि:संदेह ही सामाजिक कार्यों को गति मिलेगी।