रायगढ़। महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने निगम के सभी इंजीनियर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
महापौर श्री चौहान ने अपने कार्यालय में इंजीनियर्स की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी इंजीनियर से उनके वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने रोड, नाली एवं सौंदर्यीकरण कार्य को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इसी तरह उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में अपेक्षाकृत प्रगति लाने और इसका लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद गर्मियों में पर्याप्त पानी आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली गई और सभी वार्डों में पर्याप्त जल आपूर्ति करने के लिए अभी से तैयारी करने की बात कही। महापौर श्री चौहान ने स्ट्रीट लाइट की शिकायत पर त्वरित रिस्पांस करने और मरम्मत हेतु पर्याप्त लाइट एवं सामान का पूर्ण स्टॉक रखने की बात कही। महापौर श्री चौहान ने सभी निर्माण कार्यों में उपयोग होने वाले निर्माण सामग्री का लैब टेस्ट के साथ फाइलिंग की सभी प्रोटोकॉल को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कैंसर पीडि़त को वितरण किया गया राशन कार्ड
महापौर श्री चौहान ने कार्यालय में दो कैंसर पीडि़त हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया। इस दौरान उन्होंने हर जरूरतमंद को शासन की योजनाओं के लाभ दिलाने की बात कही। हितग्राही में सरिफन बानो एवं माधबी मुखर्जी शामिल थी। इस मौके पर एमआईसी सदस्य श्री मुक्तिनाथ प्रसाद, पार्षद श्री नब्बू खान, श्री महेश शुक्ला एवं अन्य उपस्थित थे।
महापौर ने निगम के इंजीनियरों की लगाई क्लास
कहा गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करे निर्माण कार्य
