रायगढ़। लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल ने बताया कि विगत 12 एवं 13 अप्रैल को जबलपुर में लॉयंस डिस्ट्रिक्ट 3233 ष्ट की वार्षिक कॉन्फ्रेंस ‘आनंदम’ की भव्य मेज़बानी की गई। यह दो दिवसीय सम्मेलन उत्साह, उमंग और सेवा भावना से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबों की भागीदारी सराहनीय रही। विशेष रूप से बैनर प्रेजेंटेशन का आयोजन अत्यंत प्रभावशाली रहा, जिसमें क्लबों ने अपनी गतिविधियों और सेवाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का मुख्य आकर्षण था पुरस्कार वितरण समारोह, जिसमें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले क्लबों और लॉयंस सदस्यों को सम्मानित किया गया।जिसमे लायंस क्लब रायगढ प्राइड को अनेक अवार्ड्स मिले, अध्यक्ष लॉयनआशा बेरीवाल, रीजन चेयरपर्सन लॉयन लता अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन आशा बेरीवाल तथा डॉ सविता साव, सचिव लॉयन सीमा बलानी, कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा, प्राइड क्लब अवार्ड एक्टिविटिस अवार्ड पर्यावरण पर कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया।साथ ही, वर्ष 2025-26 के लिए लॉयंस नेतृत्व के चुनाव भी संपन्न हुए।
पीएमजेएफ लॉयन विजय अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद पर शानदार विजय प्राप्त की। उनके साथ एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं लॉयन पवन मल्लिक द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पद पर विजयी घोषित हुए। वहीं ‘आनंदम’ केवल एक सम्मेलन नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संगठनात्मक उत्कृष्टता का उत्सव था। इस कार्यक्रम ने सभी सदस्यों को एक साथ जोडऩे, प्रेरित करने और भविष्य की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाने का अवसर प्रदान किया। जबलपुर की धरती पर आयोजित यह आयोजन सभी के लिए स्मरणीय रहेगा। रायगढ प्राइड से अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल रीजन चेयरपर्सन लॉयन लता अग्रवाल (डोरा ) रीजन सचिव लॉयन मनीषा वर्मा, लॉयन चम्पा अग्रवाल तथा लॉयन मंजु डालमिया कि उपस्थितिथी रही। इसी तरह लॉयंस मूवमेंट की यह एक और सफल कहानी रही, जो ‘ङ्खद्ग स्द्गह्म्1द्ग’ की भावना को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई। साथ ही सभी ने जबलपुर के रमणीय पर्यटन स्थल भेड़ाघाट धुंआधार घुमने का आनन्द भी लिए।
लॉयंस डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आनंदम का एक अविस्मरणीय आयोजन
