रायपुर। छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और स्स्क्क लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील की है।
रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए हैं। डॉ. सलीम राज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वक्फ की आय बढ़ाने के लिए सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। ‘हमारे पास जानकारी है कि हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है।’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे-डॉ. सलीम राज
डॉ. सलीम राज ने कहा, ‘हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी, यही हमारा सिद्धांत है। मैं पूरी ईमानदारी से इस काम को कर रहा हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि बेदखली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। ‘मैं डर के काम नहीं करूंगा। भूमाफिया मेरे खिलाफ हैं, लेकिन मैं ईमानदारी से काम करता रहूंगा। पहले मैंने हज समिति में काम किया, अब वक्फ बोर्ड के लिए कर रहा हूं। अगर मेरी जान जानी है तो ऊपर वाला ले या बंदा ले मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह देश और समाज हित का काम है। मुस्लिम समाज को दबा नहीं रहने दूंगा।’
वक्फ संशोधन को लेकर जनजागरण अभियान शुरू करेगी बीजेपी
गौरतलब है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भाजपा एक जनजागरण अभियान चलाने जा रही है। इसके जवाब में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बयान दिया कि, ‘कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं। हम 25 अप्रैल से जनजागरण अभियान शुरू करेंगे और जनता को वक्फ बोर्ड के फायदे और कामों की जानकारी देंगे।’
छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री का खुलासा
वक्फ बोर्ड ने 400 लोगों को भेजा नोटिस, डॉ. सलीम राज ने कलेक्टर व एसएसपी को लिखा पत्र
