रायगढ़। जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि, ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना खरसिया चौकी क्षेत्र के देवगढ़ निवासी भागूराम राठिया (52) किसी काम से खरसिया आया था। इसके बाद पैदल अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में मदनपुर के पास एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं, पुलिस ने बोलेरो ड्राइवर गगन वैष्णव को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना में तमनार थाना क्षेत्र के कचकोबा निवासी अनिरुद्ध राठिया (22) मंगलवार रात में झरना मेला देखने के लिए गया था। रात में वापसी के दौरान हुंकराडीपा पुल के पास ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे अनिरुद्ध ट्रेलर के पहिए और एक्सल के पास फंस गया। ड्राइवर ने वाहन को रोका, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पा रहा था। इससे काफी देर तक वो फंसा रहा। बाद में आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, अभी कोई रिपोर्ट लिखाने नहीं आया है।
सडक़ हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल
बोलेरो ने ग्रामीण को मारी टक्कर, बाइक सवार ट्रेलर की चपेट में आया
