रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा एक तरफ जहां डेंगू नियंत्रण और बचाव के कार्य मिशन मोड पर किया जा रहा है, वही गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए जुर्माना कार्रवाई भी जा रही है। पिछले 05 दिनों में 80 लोगों पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी सफाई दरोगा और एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर को गंदगी फैलाने और कचरा कहीं पर भी फेंकने वालों के खिलाफ सख्ती से जुर्माना करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत निगम स्वास्थ्य अमला द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों और व्यावसायिक संस्थानों में घूमकर हर रोज कार्रवाई की जा रही है। रविवार को जहां 35 लोगों से 37500 रुपए जुमार्ना वसूला किया गया था, वहीं सोमवार 17 लोगों पर 5800 रुपए जुर्माना लगाया गया। इसी तरह बीते शुक्रवार और शनिवार को 6700 रुपए जुमाना वसूल किया गया था। निगम प्रशासन द्वारा पिछले 05 दिनों में 80 लोगों पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया। इसमें एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर द्वारा सूखा व गीला कचरा अलग-अलग नहीं देने के साथ कचरा बाहर फेंकने वालों के खिलाफ चेतावनी के तौर 100 व 200 रुपए जुर्माना किया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी वार्डों के सफाई दरोगा को जुर्माना कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए हैं।
4 दिनों में 63 काल 53 का निराकरण
निगम प्रशासन द्वारा वार्ड गली, मोहल्ले में सफाई कराने, कचरा उठाने या स्वच्छता व बाढ़ राहत कार्य के लिए टो फ्री नंबर 07762222911 जारी किया गया है। दिए गए नंबर पर कॉल कर शहरवासी स्वच्छता व बाढ़ से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए सुबह से रात तक कम्प्यूटर आपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई, जो शिकायत को दर्ज करने के साथ संबंधित सफाई दरोगा और वार्ड इंजीनियर को ट्रांसफर करते हैं। इसपर पिछले 4 दिनों में 63 लोगोंं ने स्वच्छता से संबंधित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 53 शिकायतों का कुछ ही घंटों में निराकरण किया गया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने टोल फ्री नंबर पर आए शिकायतों को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा और वार्ड इंजीनियर्स को दिए हैं।