सक्ती। नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की 99 वीं महाआरती में शामिल पंडित देवी प्रसाद वैष्णव, (मंदिर के मार्गदर्शक) के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा रिंकू निर्मलकर ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
आज पंडित देवी प्रसाद वैष्णव ने कहा कि थाना परिसर के एक चबूतरे में स्थापित हनुमान लला को सालों साल मत्था टेक कर आराधना शुरू किया था, आज उसकी भव्यता और महाआरती से अभिभूत हूं तथा यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है जिसके लिए आप सभी हनुमान परिवार के भक्तजनों का हृदय से आभारी हूं जिन्होंने पारिवारिक वातावरण में महाआरती के माध्यम से धर्म जागरण का यह महती प्रयास किया है। आज सभी ने मंगलवार की 100 वें महाआरती के बाद हमेशा की तरह सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से संगीतमय पाठ किया गया। तदपश्चातप श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से महाआरती के प्रारंभ से लगातार 100 वीं मंगलवार तक प्रत्येक महाआरती में हनुमान लला के दरबार में हाजिरी लगाने वाले धर्म_अध्यात्म के कार्यों अनवरत सेवा देने वाले उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल को सौभाग्य हार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज हम मंदिर परिवार के मार्गदर्शक देवी प्रसाद जी को पाकर गदगद है क्योंकि उन्होंने खुले चबूतरे में विराजित हनुमान लला की बरसों पहले सेवा शुरू किया था आज वह स्थान श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के रूप में अंचल में प्रसिद्ध होकर महाआरती के माध्यम से धर्म जागरण का मंच होकर धर्म और अध्यात्म की दिशा में अपनी नई पहचान हासिल कर लिया है।
आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार शैल कुमार पांडे (शिक्षक) शाम का श्रृंगार हुतासन देवांगन, भोग प्रसाद यातायात थाना प्रभारी, श्याम सुंदर अग्रवाल(अध्यक्ष, नगर पालिका_सक्ती), महेंद्र गबेल के द्वारा चढ़ाया गया तथा सुंदर काण्ड पाठ श्याम रावलानी, आदित्य अग्रवाल, गीतेश पांडे, अमन डालमिया, अभिषेक अग्रवाल की ओर से कराया गया
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 100 वीं महाआरती में पंडित देवी प्रसाद वैष्णव हुए शामिल
महाआरती से श्री सिद्ध हनुमान मंदिर को मिली नई पहचान : अधिवक्ता चितरंजय
