रायगढ़। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन हाल ही में संपन्न हुआ। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रायगढ़ बरई थवाईत समाज के अध्यक्ष उमेश थवाईत ने बताया कि इस उच्च स्तरीय आयोजन में देशभर से समाज के प्रतिष्ठित प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रायगढ़ बरई थवाईत सेवा समाज की सक्रिय सहभागिता और समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए संस्था को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन
वहीं कार्यक्रम के अन्तर्गत चौरासिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन सालासार बालाजी धाम रायपुर बहुत ही सराहनीय रहा। इस पहल के लिए चौरासिया वेलफेयर सोसायटी रायपुर की पूरी टीम को बेहद बधाई। वहीं कार्यक्रम में रायगढ़ समाज से उपाध्यक्ष रामकुमार थवाईत, जितेंद्र थवाईत,प्रोफेसर रमेश तम्बोली एवं उनकी धर्मपत्नी, बिलास थवाईत एवं उनकी धर्मपत्नी पप्पू थवाईत, विवेक थवाईत, विजय थवाईत,मुकेश थवाईत,युवराज थवाईत की फैमली,एवं महिला टीम से अध्यक्ष श्रीमती दिशा उमेश थवाईत,श्रीमती सीता राजेश थवाईत,श्रीमती अनुश्री प्रकाश थवाईत और दीप्ति विवेक थवाईत एवं अन्य शामिल हुए इसी तरह भव्य आयोजन के लिए सभी के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया गया।
सामाजिक एकता का संदेश
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में रायगढ़ से समाज के 20 से भी अधिक सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। आयोजन की व्यवस्था अत्यंत उत्कृष्ट रही, विशेष रूप से विश्राम, भोजन एवं आतिथ्य सत्कार की व्यवस्थाएं सराहनीय थीं, जिससे दूर-दराज से आए सभी सदस्य ऊर्जावान होकर कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भाग ले सके। सम्मेलन में अध्यक्ष संदीप चौरसिया, श्रीमती गीता चौरसिया तथा राजेश चौरसिया के नेतृत्व में संचालन मंडल का तालमेल और समन्वय अत्यंत प्रभावशाली रहा। मनोरंजन के साथ-साथ युवा पीढ़ी को प्रेरक वक्तव्य देने एवं मंच से संवाद स्थापित करने का अवसर प्रदान किया गया, जो समाज के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करता है। वहीं इस आयोजन ने सामाजिक एकता, परस्पर सहयोग और नई पीढ़ी को सशक्त करने की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया है। रायगढ़ बरई थवाईत सेवा समाज लगातार समाजोत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहा है और भविष्य में भी समाज की उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु समर्पित रहेगा।
अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन में रायगढ़ बरई थवाईत सेवा समाज को मिला विशेष सम्मान
रायपुर में हुआ कार्यक्रम देश भर से समाज के लोग हुए शामिल
