रायगढ़। खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत लोढ़ाझर में सरपंच के मिली भगत से गांव के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में गढ्ढो की भराई मुरूम की जगह रॉबिट डंप कर पाटा जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध जताया है।
उल्लेखनीय है कि खरसिया के लोढ़ाझर शासकीय स्कूल में गड्ढे हो जाने से वहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे उक्त गड्ढों में मुरूम पाटने के लिए कहा गया था, लेकिन गांव के सरपंच ने मनमानी करते हुए नहरपाली स्थित जेएसडब्लयू प्लंाट से भारी मात्रा में राखड़ डंप करा दिया गया, जिससे बच्चों की परेशानी और बढ़ गई। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बच्चे लंच के समय खेल के लिए मैदान में जाते है, लेकिन वहां गड्ढा होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कत होती थी। ऐसे में सरपंच को बोला गया था कि उसमें मुरुम डलवाया जाए, लेकिन सरपंच ने अपने फायदे के लिए उसमें मुरुम डालने की जगह राखड़ डालवा दिया गया।
वहीं बताया जा रहा है कि जेएसडब्ल्यू नाहरपाली से लाई जा रही राखड़ की एनओसी भी नहीं थी और न ही पर्यावरण विभाग से कोई परमिशन ली गई। जिससे बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया, तब जाकर काम को रोका गया। इस तरह से डंप कर शासन के नियमो का उलंघन कर उनको ठेंगा दिखाया जा रहा है। जबकि कलेक्टर द्वारा अवैध डंप पर कानूनी कार्यवाही की शक्त निर्देश भी दिए गए है, इसके बाद भी नियमो की धज्जियां उड़ाया जा रहा था।
जांच के बाद होगी कार्यवाही
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद पर्यावरण अधिकारी जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं। वही अनुविभागीय अधिकारी भी मामले को संज्ञान ले चुके हैं तथा कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं, लेकिन कब तक कार्यवाही होगी कुछ कहा नहीं जा सकता।