खरसिया। ईशिका लाईफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान समारोह में अपनी आवाज का जादू बिखेरा देश की सुप्रसिद्ध सिंगर शाहनाज अख्तर ने इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने के लिए विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही, सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिए गए। बताते चलें कि ईशिका लाईफ फाउंडेशन की स्थापना का मूल उद्देश्य फाउंडर गोपाल शर्मा का अपनी प्रिय पुत्री ईशिका शर्मा की याद में समाज, कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कलाकारों को एक मंच प्रदान करने समाज में बदलाव लाने वाले और समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वालों का सम्मान करने के लिए की है।
भगवा के मस्ती भरे रंग में शहनाज अख्तर के संग झूम उठे श्रोता
स्थानीय विशाल भालेराव मैदान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध संगीत और नृत्य कलाकारों की प्रस्तुतियाँ देते हुए अभिनेत्री एवं गायिका शाहनाज अख्तर ने इस शाम को अपनी मधुर संगीत प्रस्तुति से और भी यादगार बना दिया। शाहनाज अख्तर के अलावा, कई चर्चित कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस दौरान नितिन दुबे समेत कई प्रतिष्ठित हस्तियों को छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया गया जिन्होंने समाज, कला, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया है। कार्यक्रम संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि इस समारोह का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित कर उनके योगदान को समाज के सामने लाना है।
ईशिका लाईफ फाउंडेशन ने आयोजित किया छग गौरव सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले कलाकारों, महान विभूतियों का किया गया सम्मान
