रायगढ़। चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिलेभर के करीब साढ़े तीन हजार मितानिनों ने मानव सृंखला बनाकर धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही मांगों पर विचार नहीं होने पर आगामी दिनों में यह प्रदर्शन रायपुर में किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत कार्य करने वाली मितानिन व मितानिन प्रशिक्षक को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नियमिति करने करने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जिलेभर से करीब करीब साढ़े तीन हजार मितानीन कलेक्टोरेट पहुंची थी, जहां राज्य शासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है, इस दौरान प्रदर्शन कर रही मितानिनों ने बताया कि संचालनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ द्वारा 10 दिसंबर 2024 में इनके मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि करने का आदेश लागू हुआ था, लेकिन अभी तक यह मांग पुरी नहीं हो पाई है, साथ ही मितानिन और मितानिन प्रशिक्षक के लिए राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गाईड लाईन व दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मितानिन कल्याण कोष राशि से पेंशन बीमा लागू किया जाए, साथ ही चौथ मांग में एनजीओ व ठेका प्रथा में कार्यरत कर्मचारियों के साथ कार्य नहीं करने की मांग की है।
चार सूत्रीय मांग को लेकर मितानिनों ने किया धरना-प्रदर्शन
जिले भर से करीब साढ़े तीन हजार मितानीन पहुंची भी कलेक्टोरेट
