रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राम में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालते हुए लोगों को डेंगू से बचाव और इसकी सुरक्षा के उपाय का संदेश दिया गया। वहीं विद्यालय परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम व गतिविधियों की जानकारी दी गई विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर प्रत्येक एन एस एस इकाई द्वारा विविध कार्यक्रमों के साथ स्थापना दिवस मनाया जाता है इसी कड़ी में प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ एन एस एस इकाई के रूप में सम्मान प्राप्त कर चुकी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर द्वारा स्थापना दिवस 24 सितंबर के अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों के साथ-साथ विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं की सहभागिता में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिसर से निकलते हुए मुख्य मार्ग होकर दुर्गा चौक से शास.आयुर्वेद अस्पताल परिसर तक पहुंचे जहां आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. सादिक शेख द्वारा डेंगू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया अस्पताल परिसर से रैली पुन: मुख्य मार्ग से होते हुए स्वच्छता के प्रेरक नारों के साथ विद्यालय पहुंची एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया एनएसएस छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं को गुलदस्ता देकर एवं एनएसएस बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया। छात्र-छात्राओं को एनएसएस के संबंध में बताए गए जानकारी के आधार पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक एवं विद्यालय के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल ने एन एस एस के उद्देश्य, लक्ष्य, सिद्धांत वाक्य की जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी जी के जन्म शताब्दी वर्ष 19 में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना की गई थी जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को केंद्र में रखकर काम करती है छात्र-छात्राओं को उन्होंने प्रेरित करते हुए अपना लक्ष्य तय कर जीवन में आगे बढऩे का आह्वान किया इस अवसर पर एनसीसी आफिसर किरण कुमार पटेल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू पटेल ने भी उद्बोधन दिया कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती चंद्रकांता सिदार, चंद्रशेखर पटेल, नीलम मालाकार माध्यमिक खण्ड से सुधाबाला नायक, मनोज पटेल श्रीमती किरण अतिथि शिक्षक रामेश्वर प्रसाद पटेल एवं रासेयो स्वयंसेवकों की भागीदारी रही।