बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को मनाई गई। मंडल रेल प्रबंधक परिसर में प्रात: 11.00 बजे मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल द्वारा मोम जलाकर एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किए गए अविस्मरणीय कार्यों की चर्चा कर देश की सेवा के लिए पूरे समर्पण, सदभावना, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने के प्रति संकल्पित होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, चंद्रभूषण सहित शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।