रायगढ़। जिले में छाल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंगरसुता गाँव में धूमधाम से हनुमान प्राकट्य महोत्सव मनाया गया। मांड नदी पर सेतु निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हनुमान प्राकट्य महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस दरमियान सुबह से देर रात तक पूजा, हवन, आरती होती रही। इस अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा मे गाँव की सभी कन्याएं, महिलाएं शामिल हुईं। इस आयोजन में बच्चों ने भी बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। दूरस्थ वनांचल इलाके में स्थित और पहुंच विहीन गाँव बंगरसुता में मांड नदी पर सेतु: निर्माण कार्य पूर्ण होने की ख़ुशी मे गाँव के लोगो ने हनुमान मंदिर का निर्माण किया है। स्थानीय निवासियों ने मुख्य मार्ग से जुडऩे की ख़ुशी को भगवान प्रभु हनुमान की देन के रूप में माना है।
ग्रामवासियों ने बताया कि वर्ष 2022 से गांव में हनुमान जी का मंदिर निर्माण कर प्राकट्य महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूम धाम से मनाते आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री हुनमान प्राकट्य महोत्सव को लेकर सुबह से आरती, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा के साथ पूजन, हवन के साथ प्रसाद वितरण होता रहा। जिसके पश्चात शाम आरती के बाद भजन कीर्तन के साथ गाँव के सभी श्रद्धालु बाबा हनुमान जी को रिझाते रहे। बंगरसुता गांव में आयोजित इस महोत्सव में आसपास गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बंगरसुता गांव में धूमधाम से मनाया गया हनुमान प्राकट्य महोत्सव
दिन भर चलता रहा हवन-पूजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
