रायगढ़. शनिवार को शहर सहित अंचल में राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर धूम रही। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी थी। साथ ही गली मोहल्ले व शहर के अंदर के मंदिर समिति द्वारा विविध आयोजन किया गया। जिसमें कही भजन कीर्तन तो कही महाभंडार का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमे रामभक्तों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को शहर सहित अंचल में रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान शहर के सुभाष चौक स्थित सबसे प्राचीन हनुमान मंदिर में वीर बजरंग बली का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इसके साथ ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों द्वारा महाभंडारा का आयोजन किया गया था, जिसमें रामभक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं सुबह से ही बजरंग बली की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की भी तैनाती की गई थी, साथ ही यह आयोजन शाम तक चलता रहा। इस दौरान बुजीभवन चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, महिला समृद्धि बाजार स्थित हनुमान मंदिर, रामगुड़ीपारा स्थित हनुमान मंदिर, पैलेस रोड स्थित हनुमान मंदिर, घड़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर, सत्तीगुढ़ी चौक स्थित हनुमान मंदिर सहित अंचल के सभी मंदिरों का पट सुबह से ही खुल गया था, जिसमें भक्तों द्वारा पूरे दिन पूजा-पाठ किया गया। साथ ही जगह-जगह भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ था
सत्तीगुढ़ी चौक में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहर भरत कूप मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था, जो शनिवार को शाम 6 बजे शुरू हुआ था, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लेकर सामूहिक रूप से बजरंग बली का स्मरण किया। इस संबंध में पंडित कमल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां विशाल भ्ंाडारा किया गया था, जिसमें हनुमान भक्तों को भोजन कराने के लिए इस बार टेबल कुर्सी में बैठाकर विधिवत भोजन कराया गया।
हनुमान जन्मोत्सव का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, साथ ही यह भी कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा करते समय राम दरबार का पूजन जरूरी है, क्योंकि राम जी की पूजा के बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। इसी मान्यता को लेकर शनिवार को शहर सहित अंचल के हनुमान मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया गया।
जगह-जगह हुआ महाभंडरा
हनुमान जंयती के अवसर पर गली-मोहल्ले से लेकर शहर के अंदर के मंदिरों में कहीं मिष्ठान वितरण तो कहीं महाभंडारा का आयेाजन किया गया था। साथ ही कहीं चना तो कहीं हलुआ-पुडी का भोग लगा था, साथ ही दोपहर बाद चावल-दाल के साथ पुड़ी-सब्जी की व्यवस्था थी जो पूरे दिन चला। वहीं घड़ी चौक स्थिति हनुमान मंदिर में दोपहर महाभंडारा किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचे थे।
पंचमुखी मंदिर में चला सुंदरकांड
शहर में कारगील चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से पूरे दिन पूजा-पाठ का दौर चला, इसके बाद शाम करीब 7.30 बजे सुंदरकांड का पाठ शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चला, इस दौरान यहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, और बीच-बीच में पवन पुत्र हनुमान के जयकारे लगाते नजर आए।
मंदिर में हुई महाआरती
निशान शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुगण जयकारा लगाते हुए पहाड़ मंदिर पहुँचे व हनुमान जी को निशान समर्पित कर विधि विधान से भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया व इत्र वर्षा की गई साथ ही छप्पन भोग अर्पित कर पूजा अर्चना व महाआरती किए। वहीं हनुमान चालीसा पाठ भी भक्तों ने किया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए श्री हनुमान आयोजन समिति व मॉर्निंग वॉकर्स सोसाइटी की पहल से जलपान व नाश्ते की शानदार व्यवस्था की गई थी व सभी को प्रसाद वितरण भी किया गया। इसी तरह श्रद्धालुओं के लिए मंदिर से वापस घर आने के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। जिसकी सभी ने सराहना की। निशान यात्रा को भव्यता देने में श्री हनुमान आयोजन समिति व मॉर्निंग वाकर्स सोसायटी के दीपक डोरा, राजेश अग्रवाल, संजय खेमका, विमत मित्तल, सुनील मोदी, चंद्रकांत पंजाबी,मीनू राम बहिदार,राजेन्द्र खालसा, अनिल गर्ग, कैलाश तुलसी, विजय अग्रवाल, विनोद पालीवाल,पुरषोत्तम अग्रवाल, नवनीत गोयल सरस गोयल सुनील अग्रवाल, अनूप केडिया सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया भी सपरिवार शामिल होकर दर्शन – पूजन किए।
भजन कीर्तन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन
कलयुग के साक्षात देवता हनुमान जी की जयंती के पावन अवसर पर भक्तगण भजन कीर्तन, सुंदरकांड व रामायण पाठ का आयोजन करते हैं। वहीं आज जयंती की खुशी में श्रद्धालुओं ने अपने घर व हनुमान जी के मंदिरों में सुबह से रात तक अखंड भजन कीर्तन, सुंदरकांड पाठ व रामायण पाठ का आयोजन भी किए जो रात तक चलता रहा व शहर में सुबह से रात तक आध्यात्मिक खुशी का माहौल रहा।
शहर में सर्वत्र हुई पूजा व महाभंडारा
हनुमान जयंती की खुशी में आज शहर के प्राचीन हनुमान मंदिर सुभाष चौक, गौरीशंकर मंदिर, बूजी भवन पंचमुखी हनुमान मंदिर, ढि़मरापुर सिद्ध हनुमान मंदिर, पहाड़ मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही हनुमान भक्तों की दर्शन पूजन करने के लिए लंबी कतारें लगी रही। जो सुबह से रात तक चलता रहा। वहीं मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना करने के बाद हनुमान जी को गुड, चना, केला व मिष्ठान्न भोग अर्पित कर श्रद्धा से हनुमान चालीसा का पाठ किए। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से शाम तक सभी हनुमान जी के मंदिरों में व शहर के अनेक चौक चौराहों में श्रद्धालुओं ने जयंती की खुशी में भव्य महाभंडारा का आयोजन किया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं महाभंडारा सुबह से शाम तक चलता रहा।
कमला नेहरूपार्क से निकली भव्य निशान यात्रा
हनुमान जयंती की खुशी में हर वर्ष की तरह इस बार भी आज हनुमान जयंती के पावन दिन को शहर के श्री हनुमान जयंती आयोजन समिति व मार्निंग वाकर्स सोसायटी के श्रद्धालुओं ने आज सुबह कमला नेहरू पार्क में हनुमान जी की महाआरती पूजा – अर्चना कर मनभावन रथ में जीवंत झांकी, भव्य बाजे गाजे मधुर भजन गीत व आतिशबाजी के साथ हाथों में निशान लेकर भव्य ऐतिहासिक निशान यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण जयकारा लगाते हुए चक्रधर नगर से डिग्री कॉलेज होते हुए गजमार पहाड़ मंदिर पहुँचे। वहीं इस भव्य निशान यात्रा में शहर के स्केटिंग विधा से जुड़े हुए खिलाड़ी बच्चे भी शामिल हुए जो हाथ में निशान लेकर निशान यात्रा के आगे स्केटिंग करते हुए और जयकारा लगाते मंदिर तक पहुँचे जो हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। भव्य निशान यात्रा जैसे ही पहाड़ मंदिर के पास पहुँची तब वहाँ की पार्षद व संदीप क्षत्रिय ने भव्य आतिशबाजी व पुष्प वर्षा के साथ सभी श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत कर व रथ में विराजित जीवंत हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटे।