रायगढ़। रेलवे विभाग द्वारा शुक्रवार से लोकल सहित 36 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हलांकि दूर-दराज के यात्री तो किसी भी ट्रेन में अपने गंतब्य तक पहंच जा रहे हैं, लेकिन लोकल यात्रियों की समस्या बढ़ गई है। ऐसे में शुक्रवार को पूरे दिन रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ लगी रही।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चौथी लाइन का काम किया जा रहा है, जिसके चलते हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग से चलने वाली लोकल व एक्सप्रेस ट्रेनों को 11 से 24 मार्च तक रद्द किया गया है, साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जा रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग के अनुसार रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्सन के कोतरलिया स्टेशन में चौथी लाईन जोडऩे व कलेक्टिविटी के साथ विद्युतिकरण का कार्य शुक्रवार से शुरू हो गया है, जो अगले 24 अप्रैल तक चलने की बात कही जा रही है। ऐसे में इन दिनों ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इस दौरान शुक्रवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ लगी रही, इस दौरान ट्रेन के इंतजार कर रहे यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि सुबह से लगातार मालगाडिय़ों का परिचालन हो रहा है, लेकिन यात्री गाड़ी इक्का-दुक्का ही आ रहे हैं। ऐसे में सुबह से जनशताब्दी, साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस व अहमदाबाद एक्सप्रेस ही रायगढ़ से गुजरी है, जिससे बड़े स्टेशन के यात्री तो इसमें सवार होकर निकल गए, लेकिन छोटे स्टेशन तक जाने वाले यात्रियों के लिए एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं आई। जिससे इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
ग्रामीण क्षेत्र के यात्री बेहाल
उल्लेखनीय है कि अपने गंतब्य तक जाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र के यात्री पहले से ही स्टेशन पहुंच जाते हैं, ताकि लोकल ट्रेन से अपने गंतब्य तक पहुंच सके, ऐसे में शुक्रवार को एक भी लोकल ट्रेन नहीं आई, ऐसे में ज्यादातर यात्री तो आटो व अन्य साधन से निकल गए, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को वापस गांव जाना पड़ा।
लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से यात्री हुए हलाकान
पूरे दिन रेलवे स्टेशन में यात्रियों की लगी रही भीड़
