रायगढ़। हनुमान जयंती को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है, शनिवार को सुबह कमला नेहरू पार्क से भव्य निशान यात्रा निकलेगी जो गजमार पहाड़ पर स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर बजरंगबली की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही शहर के सभी हनुमान मंदिरों में तैयारी की गई है, जिससे जगह-जगह पूजा-पाठ के साथ महाभंडारे का भी आयोजन होगा।
उल्लेखनीय है कि श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के आयोजन समिति के सदस्यगण विगत कई वर्षों से ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाते आ रहे हैं। इससे इस बार भी शनिवार को चैत्र पूर्णिमा महापर्व पर हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इससे आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को सर्वप्रथम कमला नेहरू पार्क के हनुमान मंदिर में सभी श्रद्धालुगण एकत्रित होंगे। जहां विधिवत पूजा-अर्चना व महाआरती होगी, फिर सभी श्रद्धालुगण निशान लेकर बाजे – गाजे, आतिशबाजी, जयकारे व मधुर भजन गीतों के साथ सुबह सात बजे कमला नेहरू पार्क से चक्रधर नगर, डिग्री कॉलेज होते हुए गजमार पहाड़ मंदिर पहुंचेंगे और पूजा – अर्चना कर भगवान हनुमान जी के श्री चरणों में निशान को चढ़ाकर मत्था टेकेंगे। इस निशान यात्रा में हर साल बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के लोग शामिल होते हंैं, लेकिन इस बार भक्तों की संख्या अधिक होने की बात कही जा रही है।
जगह-जगह भंडारे का आयोजन
शहर के सुभाष चौक स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में विगत सप्ताहभर से तैयारी चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। इस मंदिर में अल सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो जाता है, ऐसे में यहां पूरे दिन पूजा-पाठ के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि कलयुग के भगवान श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है, इसी परंपरा को लेकर शनिवार को पूरे दिन जयश्री राम के जयकारे से गूंजायमान रहेगा।
गली-मोहल्लों में भी चल रही तैयारी
रामभक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव को भव्यता देने के लिए शहर के गली-मोहल्लों सहित सभी मंदिरों की सजावट की गई है। जिससे कहीं रंग-बिरंगी झालरों लगाई गई तो कहीं फुलों से सजाया गया है, यह सजावट का दौर शुक्रवार को देर शाम तक चलता रहा। इसके साथ ही शनिवार को सुबह से श्री हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी, साथ ही लगभग सभी मंदिरों में राम चरित मानस पाठ के साथ पूजा होगा, साथ ही दोपहर से भंडारा शुरू होगा, जो देर शाम तक चलने की बात कही जा रही है।
अधिक से अधिक श्रद्धालु हों शामिल
समिति के श्रद्धालु संजय खेमका व विमल मित्तल ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव को बड़े उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया जाएगा। पिछले वर्ष श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान यात्रा कमला नेहरू उद्यान से पहाड़ मंदिर श्री हनुमान भगवान को अर्पित की गयी थी। उसी तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान जी के श्री चरणों में निशान अर्पित किया जाएगा। साथ ही पूजा -अर्चना के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए महाभंडारा की व्यवस्था साथ ही घर तक छोडऩे के लिए वाहन की भी व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉर्निंग वाकर्स सोसायटी समिति के दीपक डोरा, राजेश अग्रवाल, संजय खेमका, विमत मित्तल, सुनील मोदी, चंद्रकांत पंजाबी,मीनू राम बहिदार,राजेन्द्र खालसा, अनिल गर्ग, कैलाश तुलसी, विजय अग्रवाल, विनोद पालीवाल,पुरषोत्तम अग्रवाल, नवनीत गोयल सरस गोयल सुनील अग्रवाल ,अनूप केडिया, सहित अनेक सदस्यगण जुटे हैं।
भरत कूप मंदिर में होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शहर भरत कूप मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जो शनिवार शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु भाग लेंगे और सामूहिक रूप से बजरंग बली का स्मरण करेंगे। 60 साल से भी अधिक पुराने इस मंदिर का निर्माण सेठ किरोड़ीमल द्वारा करवाया गया था। यहाँ शिव परिवार के साथ-साथ हनुमान जी, भरतलाल जी और दुर्गा माता भी विराजमान हैं। मंदिर परिसर के सामने पीपल वृक्ष के नीचे दक्षिण मुखी हनुमान जी की एक विशेष प्रतिमा भी स्थापित है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु दीप प्रज्वलित कर अपनी मनोकामनाएँ व्यक्त करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर इस स्थान का विशेष महत्व होता है, और भक्तजन यहाँ विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। पंडित कमल शर्मा ने बताया कि इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, जिसमें स्थानीय श्रद्धालु शामिल होंगे।
ढिमरापुर हनुमान मंदिर में भंडारा व भजन संध्या
आज से 32 वर्ष पूर्व ढिमरापुर चौक में कृषि उपज मंडी का बेरियार हुआ करता था तत्कालीन मंडी इंस्पेक्टर मोतीलाल डनसेना ने इस मंदिर की नींव रखी सन 1993 से मंदिर परिसर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन से हनुमान पाठ व भंडारा किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह 9.00 बजे मंदिर में पूजा अर्चना व हवन की जाएगी, तत्पश्चात दोपहर 12.00 बजे से भव्य भंडारा का आयोजन होगा। साथ ही शाम 6.00 बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम यशराज मेलोडी विजय रॉकस्टार द्वारा किया जाएगा।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आज शहर में निकलेगी भव्य निशान यात्रा
शहर सहित अंचल के हनुमान मंदिरों में तैयारी हुई पूरी
