रायपुर। 25 सितंबर को रायपुर में एसईसीएल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा की गई। बैठक में एसईसीएल निदेशक मण्डल से निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक (योजना/परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या एवं एसईसीएल संचालन समिति से हरिद्वार सिंह (एटक), मजरुल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमसी), वी.एम. मनोहर (सीटू), ए.के. पांडे (सीएमओएआई) एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक के आरंभ में कोल इण्डिया कार्पोरेट गीत बजाया गया व कार्य के दौरान दिवंगत श्रमवीरों को मौन श्रद्धांजली दी गई एवं सभी सदस्यों दवारा सुरक्षा शपथ ली गई। तत्पश्चात 21 जुलाई को हुई एसईसीएल संचालन समिति की बैठक के कार्यवृत का पुष्टिकरण एवं बैठक में लिए गए निर्णयों के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही उत्पादन व उत्पादकता, सुरक्षा, सीआईएल द्वारा जारी आश्रित रोजगार एवं स्थानांतरण के एसओपी से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी डॉ मिश्रा ने कहा कि संवेदनशील और संवादशील प्रबंधन हमारे कार्यसंचालन का आधार है और यह हमारी प्राथमिकता भी है। विदित हो कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा भूविस्थापितों को हितों के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में एसईसीएल द्वारा रिकॉर्ड 704 भू-स्वामियों को रोजगार प्रदान किया गया है जोकि कंपनी के इतिहास में सबसे ज़्यादा है। इस वित्तीय वर्ष में भी अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में 250 से अधिक परियोजना प्रभावितों को रोजगार स्वीकृति दे दी गयी है एवं ज्यादा से ज्यादा भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों के निस्तारण हेतु द्रुत गति से कार्य किया जा रहा है। बैठक के अंत में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, निदेशक मण्डल, एवं संचालन समिति के सदस्यों द्वारा निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि पाल इसी महीने कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।