रायगढ़। शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलने से परेशान होकर एक ग्रामीण ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बांजीनपाली निवासी भुवनेश्वर यादव पिता चमार यादव (55 वर्ष) शराब पीने का आदी था। ऐसे में बुधवार शाम को शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी से और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगा, जिससे उसके द्वारा नहीं दिए जाने से अपने कमरे में जाकर सो गया, इस दौरान रात करीब 10 बजे जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन जाकर देखे तो वहां कीटनाशक का शीशी पड़ा था, जिससे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे रात करीब 12 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरेां ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना गुरुवार को सुबह चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।