रायगढ़। सेवा पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत जिला भाजपा कार्यालय में आज प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंघ भल्ला ने उद्घाटन किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पूरे विश्व में क्यों अग्रणी होने और उसकी नीति तथा विचारधारा के बारे में बताया। इस अवसर पर निगम के पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय, सभापति डिग्रीलाल साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया, जिला सह कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण द्विवेदी, पार्षद मुक्तिनाथ प्रसाद, वरिष्ठ नेता बलबीर शर्मा, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विधानसभा संयोजक शशिकांत शर्मा, कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला मंत्री विलिस गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।