जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों, निगरानी गुंडे बदमाशों व स्थाई वारंटियों की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर प्राथमिकता के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया है, जिससे कि मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा क्रमश: थाना पत्थलगांव व थाना फरसाबहार व थाना कुनकुरी में दर्ज , लूट व चोरी के प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव में लूट व चोरी से संबंधित दर्ज प्रकरण धारा 457,380 भा.द.वि. की धारा 414,411,201,34 भा. द. वि. की धारा 414(34) भा. द. वि. के मामले में आरोपी शिवम कुमार नट, उम्र 23 वर्ष, निवासी, ग्राम दीवानपुर, थाना पत्थलगांव के विरुद्ध माननीय जे एम एफ सी न्यायालय से उपरोक्त मामलों में स्थाई वारंट जारी हुआ था, स्थाई वारंटी शिवम कुमार नट माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार था, पुलिस के द्वारा लगातार स्थाई वारंटी की पता साजी की जा रही थी, कि 9 अप्रैल को पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि, स्थाई वारंटी शिवम कुमार नट अपने ग्राम दीवानपुर आया हुआ है, जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, स्थाई वारंटी शिवम कुमार नट को ग्राम दीवानपुर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, व विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार थाना कुनकुरी में घर में घुसकर चोरी के मामले में दर्ज कर धारा 457,380 भा. द. वि. के मामले में आरोपी विकास केरकेट्टा के विरुद्ध माननीय जे एम एफ सी न्यायालय कुनकुरी से स्थाई वारंट जारी हुआ था, आरोपी विकास केरकेट्टा, माननीय न्यायालय से जमानत मिलने के पश्चात फरार था, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसी प्रकार थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी राजकुमार, उम्र 35 वर्ष निवासी खारिझरिया, थाना कुनकुरी, हाल मुकाम ग्राम लोटा, थाना बगीचा के द्वारा 30 मई 24 को प्रार्थी सत्यनारायण प्रधान उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम पमशाला, थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ. ग) के चरने के लिए छोड़ी गई, गौ वंशों को अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ले जाया गया है, मामले में दो आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी राजकुमार घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस लगातार पता साजी कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना व टेक्निकल टीम की मदद से जशपुर पुलिस ने एक वर्ष से मामले में फरार आरोपी राजकुमार को उसके हाल मुकाम, ग्राम लोटा, थाना बगीचा से हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुराने मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना/चौकी प्रभारियों व साइबर सेल को निर्देशित किया गया है, आने वाले दिनों में इस अभियान को और भी सघन किया जावेगा।
फरार निगरानी गुंडे बदमाशों व स्थाई वारंटियों को दबोचने में जुटी पुलिस
चोरी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
