रायगढ़. जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के स्टोर रूम में रखे इनवर्ट में शार्ट-सर्किट होने से धुंआ निकलने लगा, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकलकर देख ही रहे थे कि अचानक एक-एक कर बैटरी ब्लास्ट होने लगा, और आग की लपटे निकलने लगी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक के स्टोर रूम में बुधवार को सुबह करीब 9.30 बजे अचानक धुंआ निकलना शुरू हुआ, जिसकी जानकारी मिलते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल बिजली विभाग को सूचना दिया जिससे लाइन कट किया गया, लेकिन जब तक लाइट बंद हुआ, तब तक इनवर्टर की बैटरी में आग पकड़ चुका था, ऐसे में जब तक कुछ समझ पाते कि तब तक बैटरी ब्लास्ट होना शुरू हो गया, ऐसे में एक-एक कर करीब 16 बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग पूरी कमरे में फैल गया और दीवार सहित फॉलसिलिंग में आग पकड़ लिया, जिससे कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन को सूचना देते हुए पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद दमकल वाहन की मदद से करीब घंटाभर के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक वहां लगे बिजली केबल व कमरे में रखे अन्य सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है।
इस संबंध में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बैटरी पुरानी होने के कारण उसमें कुछ फाल्ट आ गया था, जिसके चलते अचनाक शार्ट-सर्किट श्ुारू हुआ और आग लग गई। इस आगजनी से कमरे में रखे बैटरी, इनवर्टर व अन्य सामान के साथ कमरे के फॉलसिलिंग भी जल गया है, जिससे करीब चार से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
ब्लड बैंक को दुसरे जगह किया शिफ्ट
बुधवार को सुबह अचानक अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही ब्लड जांच के लिए पहुंचे मरीज व परिजनों में हडक़ंप मच गया, जिससे लोग इधर-उधर भागने लगे थे, लेकिन इस दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने ब्लड बैंक में रखे ब्लड को तत्काल निकालकर केजुअल्टी के फ्रीजर में शिफ्ट किया, ताकि उसको नुकसान न हो, साथ ही लैब में भी रखी मशीनों को आनन-फानन में उठाकर न्यू ओपीडी के एक कमरे में शिफ्ट कर काम शुरू किया गया है। ऐसे में इस आगजनी से फिलहाल अस्पताल का काम प्रभावित नहीं हुआ है।
जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के स्टोररूम में रूम में लगी आग
शार्ट-सर्किट से एक-एक कर 16 बैटरी हुआ ब्लास्ट, फाल सिलिंग, सहित पांच लाख रुपए का हुआ नुकसान
