रायगढ़। अप्रैल माह के पहले सप्ताह से ही पारा का तापमान दिन ब दिन बढऩे लगा है। और दोपहर तक प्रचंड गर्मी होने की वजह से लोगों का जीना दुश्वार सा होने लगा है। वहीं ऐसे मौसम में राहगीरों को राहत देने के पवित्र उद्देश्य से शहर की समाजसेवी श्रीमती मोनिका शर्मा जो विगत कई वर्षों से गर्मी के मौसम में ठंडे छाछ का वितरण करती हैं। सामाजिक इस नेक कार्य के अंतर्गत उन्होंने आज शहर के रेल्वे स्टेशन के पास अनेक राहगीरों को नि:शुल्क ठंडे छाछ का वितरण कीं। उनके इस पवित्र सामाजिक नेक कार्य की राहगीरों ने बेहद सराहना की। वहीं समाजसेवी मोना शर्मा ने बड़ी विनम्रता से कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य करने से मुझे आत्मिक खुशी होती है। समयानुसार सेवा का यह कार्य चलता रहेगा। मेरे ख्याल से प्रचंड गर्मी के मौसम में जीव जंतुओं व जरुरतमंद लोगों की अवश्य सेवा हर संभव प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए। वहीं ठंडे छाछ वितरण के नेक कार्य में श्रीमती मोना शर्मा, अमित शर्मा, पवन शर्मा, पवन शर्मा आरटीओ, किरण शर्मा, सुशील शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।