रायगढ़। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के तत्वावधान में किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए रायगढ़ क्षेत्र की महिला सुचेतना समिति रायगढ़ क्षेत्र द्वारा जामपाली खुली खदान के अधिकृत ग्राम कुडूमकेला में ग्रीष्माकालीन शीतल पेयजल केंद्र का शुभारंभ हुआ। बुधवार को अध्यक्षा पवन सिंह के मार्गदर्शन में सुचेतना महिला समिति के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व समाज कल्याण कार्य एवं सदभाव से जामपाली ख़ुली खदान के अधिकृत ग्राम कुडूमकेला में ग्रीष्मकालीन शीतल पेयजल केंद्र का शुभारम्भ उषा देवांगन ने फीता काटकर कियाद्य इस कार्यक्रम में ग्राम कुडूमकेला के सरपंच, उप सरपंच के साथ साथ 70 से अधिक महिलाओं, ग्रामीणों की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी को गुड़ चना, शरबत, रसना, जलजीरा, लस्सी, छाछ तथा शीतल पेयजल का वितरण कर ग्रीष्मकालीन शीतल पेयजल केंद्र का शुभारंभ किया जो 30 जून 2025 तक संचालित रहेगी। सुचेतना महिला समिति की उषा देवांगन, जयशिया मेहरा, मंजू अहिरवार की गरिमामयी उपस्थिति रही
कुडूमकेला में ग्रामीणों के लिए पेयजल केंद्र का शुभारंभ

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
