रायगढ़। गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर में यात्रा करने के दौरान अज्ञात चोरों ने एक महिला यात्री के बैग से सोने के जेवरात को चोरी कर लिया है। जिससे पीडि़ता द्वारा इसकी शिकायत बिलासपुर जीआरपी में दर्ज कराया गया, जिससे उक्त डायरी रायगढ़ जीआरपी को पेश किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के पठानपारा वार्ड नंबर 4 निवासी भुनेश्वरी साहू पति हीरालाल साहू (33 वर्ष) विगत 21 सितंबर को ट्रेन नंबर 18518 लिंक एक्सप्रेस के जनरल कोच में महासमुंद से खरसिया आने के लिए यात्रा कर रही थी, इस दौरान चांपा स्टेशन में उक्त ट्रेन से उतकर ट्रेन नंबर 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर से खरसिया आने के लिए जनरल कोच में बैठकर यात्रा कर रही थी। इस दौरान उसने अपनी लाल रंग के ट्राली बैग को सीट के ऊपर रखी थी, जिसके अंदर सोने के जेवरात नेकलेस, एक जोड़ी बाली और एक जोड़ी एयरिंग जिसकी कुल कीमत 89390 रुपए था, ऐसे में जब महिला शाम करीब 5.50 बजे खरसिया में देखी तो ट्राली बैग का चैन खुला था, जिससे चोरी की आशंका पर उसने बैग खोलकर देखी तो सारा ज्वेलरी गायब थे। ऐसे में उसने ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में 22 सितंबर को पीडि़ता ने इसकी लिखित शिकायत बिलासपुर जीआरपी में दर्ज कराई थी। जिससे बिलासपुर जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर उक्त डायरी को रायगढ़ जीआरपी में पेश किया है। जिससे रायगढ़ जीआरपी ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
कई मामले पड़े हैं पेडिंग
गौरतलब हो कि विगत एक साल में यात्री ट्रेनों से चोरी के करीब दर्जनभर मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक एक भी मामला सुलझ नहीं सका है। हालांकि कई मामले बड़े-बड़े भी है, जिसके लिए रायगढ़ जीआरपी द्वारा टीम भी गठित किया गया, इसके बाद भी अभी तक ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बताया जाता है कि सक्ती और खरसिया के बीच कोई चोरों का गिरोह सक्रिय है जो हर हमेशा यात्री ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। जिससे दिन हो या रात हमेशा इस रुट में सफर करने वाले यात्रियों को भय सताते रहता है। इसके बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिए जाने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।