रायगढ़। रोड किनारे खड़े ट्रेलर से बाइक सवार ग्रामीण पीछे से टकरा गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, झिंगोल गांव निवासी दुर्जन सिंह राठिया (50) सोमवार को अपने निजी काम से तमनार आया था। इसके बाद रात में करीब 9 बजे घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ब्रेक डाउन होने की वजह से रोड किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे से बाइक समेत घुस गया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद जब मामले की जानकारी आसपास के लोगों को लगी, तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्_ा हुए और घटना की सूचना तमनार पुलिस को दी।
इस मामले में तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि, यह हादसा रात में हुई है। ब्रेक डाउन होने के बाद ट्रेलर के पीछे चालक ने पेड़ों की डालिया लगा दिया था। जिससे आने-जाने वाले लोगों को इसका पता चल सके, लेकिन इसके बाद भी हादसा हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
खड़े ट्रेलर से टकराया बाइक सवार, एक ग्रामीण की मौत
