रायगढ़। रामनवमी पर डीजे चालू करने की बात पर एक युवक ने अपने पास रखे तलवार से दो भाईयों पर हमला कर दिया। इससे एक युवक के कलाई और दूसरे के पीठ पर चोट आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर निवासी अमित सिंह राजपूत (27) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि, रामनवमी के दिन मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई थी। इस दौरान अमित के बड़े पिताजी का बेटा जगन्नाथ सिंह राजपूत डीजे को चालू करने के लिए बोला, तब इंदिरा नगर निवासी सुमित माली के साथ विवाद उपज गया और सुमित माली गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
कलाई के पास आई चोट
विवाद बढ़ा तो सुमित ने अपने हाथ में रखे तलवार से जगन्नाथ सिंह पर वार कर दिया। तब उसके कलाई के पास गंभीर चोट आई। भाई के साथ मारपीट की घटना को देख अमित सिंह भी बीच-बचाव करने आया, तो सुमित ने उस पर भी तलवार से वार कर दिया। इससे उसके पीठ में चोट पहुंची है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद कल अमित ने मामले की सूचना कोतवाली थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आज उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डीजे चालू करने बोला तो युवक पर तलवार से हमला
कलाई के पास आई चोट, बीच-बचाव करने आए भाई पर भी वार
