जशपुर। जिले में सेवांकुर भारत के ‘एक सप्ताह देश के नाम’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्वयंसेवक चिकित्सकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंत्री चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम लंबे समय से मानव सेवा में जुटा है। सेवांकुर भारत कार्यक्रम एक सराहनीय पहल है। स्वयंसेवक चिकित्सक उन दूरदराज के क्षेत्रों में पहुंचेंगे, जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं।
उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी। जशपुर में मेडिकल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास में स्वर्गीय जगदेव राम उरांव, बाला साहब देशपांडे और कुमार दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को याद किया। एनटीपीसी लारा और सीएसआर फंड से जिला मुख्यालय में स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम का निर्माण हो रहा है। यहां 100 बिस्तरों का मॉडर्न अस्पताल भी बनाया जा रहा है। इससे जशपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। जशपुर विधायक ने कल्याण आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में 250 चिकित्सकों को सेवा के लिए बधाई दी। मंत्री चौधरी ने सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
सेवांकुर भारत कार्यक्रम एक सराहनीय पहल
मंत्री ओपी चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
