बिलासपुर। रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 08 अप्रैल’2025 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 03 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया।
बिलासपुर रेल मण्डल के यातायात सहायक-बी/ मुदरिया, श्रीमति सुनिता सिंह ने दिनांक 21 मार्च, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान एक चलती ट्रेन में इंजन से दूसरा वैगन में हैंगिंग पार्ट (आपरेटिंग राड) लटका हुआ देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर मुदरिया को दी। बिरसिंहपुर स्टेशन मे गाड़ी खड़ा किया गया और उक्त हैंगिंग पार्ट (आपरेटिंग राड) को दुरुस्त कर गाड़ी को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया। इस प्रकार श्रीमति सुनिता सिंह की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई। बिलासपुर रेल मण्डल के लोको पायलट (गुड्स)/ बिजुरी, श्री दिनेश कुमार एवं सहायक लोको पायलट / बिजुरी, श्री मनकेश मीना ने दिनांक 25 फरवरी, 2025 को अपने ड्यूटी के दौरान गाड़ी सं.-हृ/क्कष्टरूष्ट के संचालन के दौरान तारकेश्वरपुर-रामानुजनगर खण्ड में लुक बैक निरीक्षण के दौरान एक वैगन के चक्के में आग लगी हुई देखी। तत्काल अपनी गाड़ी रोक कर निरीक्षण किया और हॉट एक्सल पाया। उन्होंने तत्काल सर्वसंबन्धित को सूचित किया और फिर आगे की कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया। इस प्रकार श्री दिनेश कुमार एवं श्री मनकेश मीना की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई।
संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने किया सम्मानित
