सारंगढ़। राज्यपाल रमेन डेका ने जिले के पहले एन क्यू ए एस सर्टिफाइड स्वा. केंद्र कनकबीरा का निरीक्षण किये उन्होंने वहां उपस्थित मरीज से इलाज के संबंध में जानकारी लिया। इसी क्रम में राज्यपाल ने नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं एवं जेनेरिक दवाओं के बारे में जानकारी लिया। जेनेरिक दवाओं के उपयोग एवं वितरण से राज्यपाल प्रसन्न हुए और कनकबीरा हॉस्पीटल के द्वारा की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का तारीफ किये। इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, बीएमओ डॉ. आर.एल. सिदार, डीपीएम एन.एल. इजारदार, तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी सहित कनकबीरा हॉस्पीटल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवायें। विदित हो कि -स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय मानको के अनु रूप तैयार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में सारंगढ़ ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर सह प्रा.स्वा.केंद्र कनकबीरा में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक की टीम ने गत १८ – १९ अक्टूबर २०२४ को जाँच की। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम में आये डॉ. प्रेमानंद त्रिपाठी और मिनीमोल अनिल कुमार ने ८९.७३ प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर मानक प्रदान की। प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र कनकबीरा को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। यह स्वास्थ्य केंद्र नवनिर्मित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का पहला केंद्र हैं जो एनक्यू एएस सर्टिफाइड स्वास्थ्य केंद्र बन गया है।
राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास के लिए विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। इसकी शुरुआत २०१७ में हुई हैं, एनक्यूएएस वर्तमान में जिला अस्पतालों, सामुदायिक, ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए उपलब्ध हैं। मानक मुख्य रूप से प्रदाताओं के लिए पूर्व निर्धारित मानकों के माध्यम से सुधार के लिए अपनी स्वयं की गुणवत्ता का आकलन करने और प्रमाणन के लिए अपनी सुविधाओं को लाने के लिए हैं। जाँच बिंदु- राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को मोटे तौर पर ८ चिंता के क्षेत्रों के तहत व्यवस्थित किया गया है, जिसमें सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, इनपुट, सहायता सेवाएँ, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्ता प्रबंधन और परिणाम शामिल है। ये मानक आईएसक्यूयूए द्वारा मान्यता प्राप्त हैं, व्यापकता, निष्पक्षता, साक्ष्य व विकास की कठोरता के संदर्भ में वैश्विक मानदंडों को पूरा करते हैं।
राज्यपाल ने एनक्यूएएस सर्टिफाइड स्वा. केंद्र का तारीफ किये
