सारंगढ़। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे का पदभार ग्रहण समारोह गरिमा में वातावरण में जिला पंचायत परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के के बेहार, कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा, विशेष अतिथि के रूप में विजय तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शमशेर सिंह पूर्व विधायक, केराबाई मनहर पूर्व विधायक, अजेश अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि के के बेहार में नव निर्वाचित जिपं अध्यक्ष पांडे को बधाई देते हुए कहा कि आपकी जीत जिले में ऐतिहासिक जीत रही, यह जीत आपके मेहनत और कार्यकर्ताओं के विशिष्ठ कार्यशैली के साथ ही साथ संगठन की एकता को जाता है। आपके जिपं अध्यक्ष बनने से जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र का विकास आपके नेतृत्व में तेज गति से होगा। जिला का सर्वांगीण विकास का दायित्व आप पर है। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने बधाई देते हुए कहा कि जब भी मेरी, संगठन के शीर्ष नेताओं की जरूरत पड़ेगी तब हम सब आप लोगों के साथ रहेंगे इस नवोदित जिला के विकास का दायित्व नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष पांडे जी को जाता है जिसके लिए आप पूरी तरह से तैयार रहे। अरविंद हरिप्रिया ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रहित, प्रदेश हित, जिला हित, सर्व हित सर्वोपरि है, और केंद्र में मोदी जी के साथ प्रदेश की विष्णु देव सायस की नेतृत्व वाली सरकार देश को प्रदेश को जिला को सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध और बनाने के साथ संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर है। आप पर जिला का दायित्व है, आप इस पिछड़े जिला को विकास के पद पर अग्रसर करने के लिए हर क्षण, हर पल तैयार रहे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपके नए दायित्व की आप को बधाई।
विशेष अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि यह पदभार ग्रहण एक प्रक्रिया नहीं, यह उत्तरदायित्व, सेवा और कर्तव्य बोध का प्रतीक है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि पांडे जी अपने अनुभव, नेतृत्व क्षमता एवं दूरदर्शिता से जिला को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। मैं यही कामना करता हूं कि आप सभी का सहयोग स्नेह एवं मार्गदर्शन पांडे जी को सदैव मिलता रहे, ताकि जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के नाते अधिवक्ता संघ आपके सहयोग करने के लिए हर पल तैयार रहेगी। अंत में मैं संजय भूषण पांडे को शुभ कामना देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि पांडे जी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें। जिला पंचायत सदस्य विनोद भारद्वाज ने कहा कि – जिला के विकास हेतु कोई समझौता नहीं किया जाएगा हम हमेशा जिले के विकास के लिए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है। यह नवोदय जिला आपके नेतृत्व में विकास के पद पर अग्रसर हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपको बधाई। अग्रवाल समाज के मुखिया के रूप में नंदकिशोर केजडीवाल ने भी अपना उद्बोधन दिया, वहीं सरसींवा के नामचिन नेता वेदराम जांगड़े ने अपना उद्बोधन दिया, साहू समाज के जिला अध्यक्ष तोसराम साहू ने भी अपना उद्बोधन दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया जिपं उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक के साथ ही साथ अन्य लोगों ने अपना उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन सधे हुए शब्दों से अधिवक्ता दीपक तिवारी जी कर रहे थे। कार्यक्रम में 200 से अधिक गणमान्य, प्रतिष्ठित नागरिक, नेता,जनप्रतिनिधि, पत्रकार के साथ ही साथ 21 समाज के प्रमुख उपस्थित रहे। स्वर्णकार समाज प्रमुख मुरली स्वर्णकार, विप्र समाज प्रमुख राकेश शुक्ला, केशरवानी समाज प्रमुख कृष्ण कुमार केशरवानी, साहू समाज प्रमुख तोषराम साहू, बरत राम साहू, चिंता साहू, अब्बास अली सैफी, अरुण गुड्डू यादव, कैलाश नायक, पटेल मरार समाज प्रमुख रेशम पटेल, तिरित राम पटेल के साथ ही साथ अन्य समाज प्रमुख उपस्थित रहे। इस दौरान पदभार ग्रहण करते हुए संजय भूषण पांडे ने कहा कि – मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा, मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे मैं पूरी निष्ठा, लगन और कर्तव्य परायणता और प्रतिबद्धता से निभाने का संकल्प लेता हूं। मैं अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए संगठन, कार्यालय और क्षेत्र की उन्नति के लिए कार्य करूंगा। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे अपने कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाने की शक्ति प्रदान करें। आभार प्रदर्शन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक के द्वारा किया गया।
गरिमामय वातावरण के बीच जिपं अध्यक्ष संजय पांडे ने पदभार संभाला
