रायगढ़। प्रशासनिक कसावट एवं कुशल नेतृत्व का अनुपम उदाहरण विगत दिनों विजयपुर में देखने को मिला जहां रविवार अवकाश के दिन भी राजस्व विभाग के अधिकारी , एस डी एम साहब,तहसीलदार ,आर आई एवं हल्का पटवारी कई घंटे मोहल्ले वासियों के साथ रहे भरी दोपहरी स्थल जांच के लिए पदयात्रा करते हुए मौके की जांच की गई।
दरअसल मामला विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 का है जहां हल्का नंबर 84,रकबा 3.9330 हेक्टेयर भूमि में कालोनी निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ है।विगत दिनों इसी कालोनी से लगे बजरंग डिपा के सैकड़ों लोग बेघर होने के भय से एस डी एम साहब के पास उनके कार्यालय जाकर गुहार लगाई थी।मोहल्ले वासियों ने पार्षद के माध्यम से एस डी एम रायगढ़ से मौखिक शिकायत की थी उनके मोहल्ले तक जाने के लिए वे जिस रास्ते का उपयोग विगत कई वर्षों से करते आ रहे थे उसे बगैर पूर्व सूचना के कालोनाइजर के द्वारा जे सी बी चलाकर समतल कर दिया गया है ,कई वर्षों से जिस रास्ते का उपयोग मोहल्ले वासी करते आ रहे थे वो रास्ता एकाएक बंद होने पर मोहल्ले वासी परेशान होने लगे पार्षद पति पदुमलाल परजा ने तत्काल इस विषय को मौखिक जवाबदार अधिकारियों तक पहुंचाया गया।
आज जब एसडीएम साहब स्वयं इसके जांच के लिए मोहल्ले वासियों के बीच पहुंचे तो जनता जनार्दन का विश्वास और आस दोनों बन गया।मोहल्ले वासी एवं कालोनाइजर के मध्य अधिकारियोंके समक्ष यह तय किया गया की जब तक मोहल्ले वासियों के आवागमन का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता तब तक वे पुराने रास्ते का ही उपयोग करते रहेंगे।मोहल्ले वासियों ने कई वर्षों से बह रहे प्राकृतिक नाला का भी विषय उठाया जिसके लिए एस डी एम साहब ने अविलंब नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ पुन: स्थल जांच की बात की। पहली बार ऐसा हुआ की मोहल्ले वासी दिल खोलकर किसी बड़े अधिकारी के सामने अपने मन की बात रख पाए।
कालोनाइजर ने बंद किया रास्ता
विजयपुरवासियों ने एसडीएम से की शिकायत, अवकाश के दिन मौके पहुंचा प्रशासनिक अमला
