बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण स्टेशन उसलापुर की आरपीएफ चौकी, बिलासपुर पोस्ट के अंतर्गत कार्यरत थी, सीआईसी रेलखंड की ओर जाने वाली सभी यात्री गाडियों एवं मालगाडियों के उस्लापुर रेलवे स्टेशन से परिचालन किये जाने से रेल यात्री तथा रेलवे संम्पति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बडी चुनौती को देखते हुये महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, बिलासपुर द्वारा रेलवे सुरक्षा बल चौकी को थाने का दर्जा प्रदान किया गया है जो अप्रैल माह के प्रथम तिथि से लागू है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्तियों की बेहतर निगरानी सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आरपीएफ थाना बनने से उसलापुर स्टेशन पर अब और भी पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। आरपीएफ पोस्ट उसलापुर में थाना प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षकों के साथ अधिक बल कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें स्टेशन प्लेटफार्म ड्यूटी के साथ साथ सीआईसी की ओर आने जाने वाली रात्रिकालीन महत्वपूर्ण गाडियों के अनुरक्षण हेतु तैनात किया जाएगा। गाडियों के अनुरक्षण से अपराधों की रोकथाम, तथा मामलों की जांच एवं निवारण में तेजी लाई जा सकेगी। यह परिवर्तन उसलापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नई सुरक्षा अनुभूति देगा।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आरपीएफ चौकी को थाना बनाए जाने से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि अपराधों पर नियंत्रण और यात्रीयों में सुरक्षित यात्रा के प्रति विश्वास बढेगा। यात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। यह निर्णय स्टेशन परिसर के साथ साथ आसपास के परिक्षेत्र में भी कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक सिद्व होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी असामाजिक गतिविधि की जानकारी तुरंत आरपीएफ को दें और अपेक्षित सहयोग करें।
मंडल के आरपीएफ चौकी उसलापुर को मिला थाना का दर्जा
थाना प्रभारी एवं बल कर्मियों की संख्या बढने से सुरक्षा व्यवस्था होगी और भी बेहतर
