रायगढ़। आज चैत्र नवरात्रि की नवमीं तिथि को शहर के सभी माता जगतजननी के मंदिरों में दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। माता भवानी के के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि विधान से की गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें यश, बल और धन भी प्रदान करती हैं। शास्त्रों में उल्लेख है कि मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष की देवी माना जाता है। मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियां प्रदान करने वाली हैं। सभी देवी-देवताओं को मां से ही सिद्धियों की प्राप्ति हुई हैं। भगवान शिव ने भी मां की तपस्या कर सिद्धियों को प्राप्त किया। मां सिद्धिदात्री की कृपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हो गया और वह अर्धनारीश्वर कहलाए। वहीं आज नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने कुंवारी कन्या जिमाकर व हवन यज्ञ महाआरती कर चैत्र नवरात्रि महापर्व का समापन किया। शहर के बूढ़ी माई मंदिर में भी चैत्र नवरात्रि महापर्व की खुशी में श्रद्धा से शहर की प्रसिद्ध धार्मिक दादी सेवा समिति की श्रद्धालु महिलाओं ने कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रतिदिन माता का श्रृंगार कर सुबह से दोपहर तक पूरे नौ दिनों तक महाभंडारा का आयोजन किया जो हर श्रद्धालुओं के लिए यादगार रहा।
अतिथियों ने किया महाभंडारा का शुभारंभ
आज नवमीं तिथि के समापन अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक बाबूलालअग्रवाल वकील प्रेसीडेंट अग्रवाल मित्र सभा,समाज सेवी सुनील लेंध्रा, विजय एनआर, रायगढ़ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, जेसीआई अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, चेयरमैन लॉयंस क्लब मनोज अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोगों ने माता भवानी की पूजा अर्चना के पश्चात महाभंडारा का शुभारंभ किया। वहीं पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारे से गुंजायमान हो गया। वहीं समिति की सभी महिला सदस्यों व सुभाष चिराग, कमल मित्तल ने अतिथियों के भाल पर तिलक लगाकर व दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। हजारों श्रद्धालुओं का लगा रेला चैत्र नवरात्रि की आज समापन तिथि नवमीं महापर्व को दादी सेवा समिति के नौ दिवसीय महाभंडारा में सुबह से दोपहर तक लगभग पाँच हजार श्रद्धालुओं ने माता जगतजननी का महाभोग ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। वहीं महाभंडारा में आए श्रद्धालुओं ने दादी सेवा समिति के इस नेक पहल की हृदय से सराहना कर समिति के सभी सदस्यों को बधाई दिए।
आशा – सुनील ने जताया आभार
आज समापन अवसर पर धार्मिक आयोजन की संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल ने सभी सहयोगी सदस्यों व शहर के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए बड़ी विनम्रता से कहा कि माता जगतजननी की विशेष कृपा से और सभी सहयोगियों के सकारात्मक सहयोग से इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन को भव्यता मिली। जिसके लिए हम सभी के प्रति हृदय से आभारी हैं और उम्मीद है भविष्य में भी इस सदैव इस तरह सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। वहीं नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दर्शना सिंघल, सचिव श्रीमती संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी, पूर्व अध्यक्ष ममता कमल अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
दादी सेवा समिति के समापन महाभंडारा में श्रद्धालुओं की उमड़ी अपार भीड़
माता सिद्धिदात्री की हुई विधिवत पूजा - अर्चना
