रायगढ़। शहर के बेटी बचाओ, बेढी पढाओ चौक में आज स्टेशन चौक युवा समिति के द्वारा रामायण चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान श्री राम को भोग लगाकर 101 किलो लड्डु के मिष्ठान का श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया।
रायगढ़ सब्जी मंडी के अध्यक्ष कुलदीप नरसिंग और उनके युवा साथियों की अगुवाई में स्टेशन चौक युवा समिति के सदस्यों के द्वारा चौत्र नवरात्र व रामनवमी की पूर्व संध्या स्टेशन चौक में रामायण चौपाल का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। रामायण चौपाल के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के द्वारा भगवान श्री राम को 101 किलो लड्डु का प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालु भक्तों के बीच वितरण किया गया। तत्पश्चात बाहर से आये कलाकारों के द्वारा रामयण चौपाल के माध्यम से भगवान राम के समुधुर भजनों और गीतों के माध्यम से प्रस्तुती दी गई। जिसे देखने के लिये जहां एक ओर बड़ी संख्या में लोग जुटे वहीं आने जाने वाले राहगिरों को भी यह मंचन बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इस दौरान महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल चौहान, भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल, मुक्तिनाथ बबुआ सहित स्टेशन चौक युवा समिति के पदाधिकारी और युथ विंग के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मनप्राण से जुटे हुए दिखे।
बेटी पढ़ाओ, बेढी बचाओ चौक में हुआ रामायण चौपाल का मंचन
101 किलो लड्डु का रामजी को भोग लगाकर हुआ भक्तों में वितरण
