सारंगढ़। रायुमि क्लब विधान सभा व युवा कांग्रेस द्वारा ग्राम स्वराज पदयात्रा व हित ग्राही कार्ड अभियान चलाई जा रही है। जहां रायुमि क्लब के सदस्य पदाधिकारी एवं युकां के पदाधिकारी हितग्राही कार्ड अभियान को लेकर गांव गांव पहुंचकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने वाले हितग्राहियों से मुलाकात कर योजनाओं का लाभ की जानकारी प्राप्त कर रहे है।साथ ही योजनाओं का लाभ लेने आह्वान भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम स्व राज पदयात्रा के दूसरे दिन आधा दर्जन गांव में रायुमि क्लब के पदाधिकारी पद यात्रा करते हुए घौठला बड़े पहुंचे, जहां अरुण मालाकार जिकां अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक महेंद्र युकां विधानसभा अध्यक्ष शुभम वाजपेई,रमेश पटेल, ओम प्रकाश पटेल, मुरली चौहान, देवनारायण पटेल, हेमलाल पटेल,दिलीप शर्मा प्रताप पटेल शामिल हुए।
रात्रि में खुले मैदान में चौपाल लगी और कार्यक्रम को अरुण मालाकार ने संबोधित किया कहा कि- छग में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्ग खुशहाल हैं और छग में 2640 में धान की खरीदी एवं प्रति एकड़ 20 क्विं. की इस साल खरीदी कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के आय को दोगुना करने में जुटे हैं। गौठान के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं व युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, भूमिहीन परिवार को सहायता राशि एवं राजीव युवा क्लब के माध्यम से गांव में सांस्कृतिक खेलकूद कार्य क्रम करने 1 लाख की राशि हमारी सरकार दे रही है इस तरह सभी वर्ग का ख्याल कांग्रेस सरकार कर रही है।आप सब के 52000 वोट से उतरी जांगड़े विधायक बनी थी जिसके कारण जिला बना है अब चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचे हैं आप सबको पुन: कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनना है। सारंगढ़ में कां का विधायक बनाते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है। कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि – आज आप सबके बीच राजीव मितान क्लब द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज पदयात्रा एवं युवा कांग्रेस के ने हितग्राही कार्ड अभियान में हम सबको शामिल होने सौभाग्य मिला। प्रदेश कांग्रेस सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं जिसका लाभ आप सबको मिल रहा है। आप सबको पता है छग में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसान,मजदूर युवा,बेरोजगार के लिए लगा तार कार्य कर रही हैं। आप सब ने देखा है छग में भाजपा ने 15 साल राज कियालेकिन एक भी बड़े काम नहीं किया और आज उनको जनता ने 15 सीट में ला खड़ा किया।सारंगढ़ को जिला बनाने का वादा किया उसे भी पुरा नही किया जैसे ही छग में कांग्रेस की सरकार बनी और सब ने विधायक उतरी जांगड़े को चुना। ढाई से 3 साल में सारंगढ़ को जिले की सौगात मिली इसलिए आप सबको पुन: उत्तरी ऊपर आशीर्वाद बनाना है एवं प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनानी है। आप सबको बहुत- बहुत बधाई। इस अवसर पर रायु मितान क्लब युकां के सदस्य कार्यकर्ता व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।