रायगढ़। शहर में चैत्र नवरात्रि महापर्व को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर मां महागौरी की पूजा-अर्चना सभी मंदिरों में की गई। मान्यता है कि मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा करने से धन और सुख-समृद्धि मिलती है और मां की विधि-विधान से पूजा करने पर सभी बिगड़े कम बन जाते हैं और कई रोगों से मुक्ति भी मिलती है। यही कारण है कि आज श्रद्धालुओं ने जगतजननी महागौरी की पूजा अर्चना विधि-विधान से की साथ ही नौ कुंवारी कन्याओं की पूजा कर उन्हें जिमाया गया। वहीं शहर की धार्मिक दादी सेवा समिति की श्रद्धालु सदस्य भी कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में नवरात्रि के पहले दिन से बूढ़ी माई मंदिर में माता भवानी का प्रतिदिन श्रृंगार व पूजा करने के बाद सुबह से दोपहर तक महाभंडारा का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें अभी तक हजारों श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बन चुके हैं। वहीं आज अष्टमी तिथि को भी महाभंडारा में हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही।
पूजा कर महाभंडारा का शुभारंभ
दादी समिति के इस धार्मिक महाभंडारा में प्रतिदिन शहर के गणमान्य नागरिक आकर पूजा अर्चना के पश्चात महाभंडारा का शुभारंभ कर श्रद्धालुओं को माता का प्रसाद बांट रहे हैं। वहीं आज अष्टमी महापर्व के दिन शहर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी सुशील रामदास, श्रीमती सुषमा बैजणियां व डीपीसी स्कूल के डायरेक्टर व चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शक्ति अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक पहुँचे और उन्होंने सर्वप्रथम माता भवानी का दर्शन – पूजन करने के बाद आज अष्टमी महाभंडारा का शुभारंभ फीता काटकर किया। वहीं समाजसेवी सुशील रामदास ने दादी समिति के इस धार्मिक आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों से समिति के सभी सदस्यगण मिलकर कार्यक्रम को भव्यता दे रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण माता का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। जो निश्चित ही तारीफे काबिल है और दादी समिति के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। इसी तरह चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी शक्ति अग्रवाल ने कहा कि दादी सेवा समिति की नेक पहल से वर्ष भर भव्यता के साथ सामाजिक व धार्मिक आयोजन होता है। विगत दिसंबर माह में भी धार्मिक आयोजन नटवर स्कूल मैदान में किया गया था। जिसकी ख्याति देश प्रदेश में हुई। भविष्य में भी इसी तरह से आयोजन को सभी मिलकर भव्यता दें। धार्मिक इस महाभंडारा आयोजन के लिए सभी सदस्यों को बेहद बधाई।
श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें
आज अष्टमी महापर्व के दिन दादी समिति के महाभंडारा में सुबह दस बजे से ही दर्शन – पूजन करने आए हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। वहीं दर्शन पूजन के पश्चात हजारों श्रद्धालुओं ने महाभंडारा में माता भवानी का प्रसाद ग्रहण किया व महाभंडारा सुबह 10. 30 से दोपहर 2.30 बजे तक अनवरत चलता रहा। महाभंडारा में आए श्रद्धालुओं ने कहा कि दादी सेवा समिति की सभी सदस्यगण नवरात्रि के पावन पर्व पर विगत तीन साल महाभंडारा का आयोजन श्रद्धा से कर रहे हैं। जहां नौ दिनों तक हजारों श्रद्धालुगण माता का महाप्रसाद पाकर पुण्य के भागी बनते हैं। समिति के इस पावन पहल की जितनी सराहना की जाए कम है और समिति के सदस्यों को ऐसे भव्य आयोजन के लिए हम हृदय से बधाई देते हैं।
माता महागौरी का अलौकिक श्रृंगार कर अर्पित किया गया श्रद्धा का महाभोग
दादी समिति के महाभंडारा में हजारों लोगों ने पाया प्रसाद
