रायगढ़। जिले में एक सब्जी व्यापारी ने रिटायर्ड रेलवेकर्मी के गुम हुए 50 हजार की रकम को लौटाकर ईमानदारी मिशाल पेश की है। पुलिसकर्मियों को इनाम देना चाहा, लेकिन उन्होंने इसे अपना कर्तव्य बताते हुए विनम्रता से अस्वीकार कर दिया।
कहते हैं कि ईमानदारी जीवन का वह गुण होता है, जिसे अपनाने से व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान और विश्वास हमेशा बना रहता है। ठीक ऐसे ही एक सब्जी व्यापारी ने रिटायर्ड रेलवेकर्मी के संजय मार्केट में गुम हुए 50 हजार की रकम को लौटाकर ईमानदारी मिशाल पेश की है। गुरुवार दोपहर 12 बजे रिटायर्ड रेलवेकर्मी मिलन दास (85) निवासी कोतरलिया सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर बताया कि बैंक से वह अपनी पेंशन की राशि निकालकर संजय मार्केट में सब्जी खरीदने गया था। इस दौरान उक्त रकम को वह कहीं भूल गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया और पेट्रोलिंग टीम को मिलन दास के साथ खोजबीन में लगाया।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक जगन्नाथ साहू और गोविंद पटेल ने पीडि़त से उनकी दिनभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संभावित स्थानों पर तलाशी शुरू की। जांच के दौरान एक सब्जी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला, जिसकी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि मिलन दास थैला लेकर आगे बढ़े थे। पुलिस ने बाजार के अन्य दुकानदारों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई संदिग्ध सामान मिला हो तो तुरंत सूचना दें।
बुजुर्ग के लौटने का कर रहा था इंतजार
सब्जी विक्रेता अभिषेक कुमार साहू (30) ने पुलिस को बताया कि एक बुजुर्ग ग्राहक उनके यहां सब्जी खरीदते समय थैला भूल गए थे। जब उन्होंने थैले को खोला तो उसमें नकदी देखकर वे बुजुर्ग के लौटने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने पूरा पैसा मिलन दास को लौटा दिया।
अभिषेक कुमार की हो रही प्रशंसा
सब्जी विक्रेता अभिषेक की इस ईमानदारी और पुलिस की तत्परता को देखकर अन्य सब्जी विक्रेताओं ने भी अभिषेक कुमार की प्रशंसा की। मिलन दास ने भी आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की और पुलिसकर्मियों को इनाम देना चाहा, लेकिन उन्होंने इसे अपना कर्तव्य बताते हुए विनम्रता से अस्वीकार कर दिया और अपनी ड्यूटी पर लौट गए।
सब्जी व्यापारी ने पेश की ईमानदारी मिशाल
रिटायर्ड रेलवेकर्मी के गुम हुए 50 हजार लौटाए
