रायगढ़। जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में एक जंगली सुअर ने ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आई है। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खरसिया वन परिक्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग 8 बजे की है। ग्राम छिटीपाली निवासी श्याम डनसेना (52 वर्षीय) अन्य ग्रामीणों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गया था। इसी दौरान झाडिय़ों से अचानक एक जंगली सुअर निकला और श्याम डनसेना पर हमला कर दिया। हमले के बाद श्याम डनसेना जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे अन्य ग्रामीण सतर्क हो गए। उन्होंने शोर मचाकर सुअर को भगाने की कोशिश की, जिसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
जंगली सुअर के हमले में श्याम के चेहरे और पैर में गंभीर चोटें आई। घटना के बाद अन्य ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वनकर्मी को दी। ऐसे में तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर उसे भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है।
वन विभाग ने दी सहायता राशि
खरसिया वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कांत ने बताया कि सुबह लकड़ी बिनने के लिए ग्रामीण जंगल गया था। तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया। घायल को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण घायल
पैर और चेहरे पर गंभीर चोट
