रायगढ़. गुरुवार को सुबह बुजीभवन के पास एक अज्ञात वृद्ध अचेत हालत में पड़ा था, जिससे पुलिस ने अस्पताल लेकर पहुंचा तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे उसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के बुजीभवन के पास करीब 65 वर्षीय बुर्जुग अचेत हालत में पड़ा था, इससे आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इससे पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचा कर जांच कराया तो मृत हो चुकी थी। जिससे उसके परिजनों की पतासाजी की गई तो आसपास के लोगों ने बताया कि विगत पांच-छह साल से यह बुजुर्ग आसपास में भिक्षा मांगता था, लेकिन कहां का है इसकी जानकारी नहीं है, ऐसे में पुलिस ने उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए पतासाजी में जुटी है।
संदिग्ध हालत में अज्ञात वृद्ध की मौत

By
lochan Gupta
